Impact of RBI decision: बड़े सरकारी बैंक ने घटाई ब्याज दरें, ग्राहकों को मिलेगी EMI में राहत

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 04:47 PM

rbi s decision impacts major public sector banks interest rates

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कमी किए जाने के बाद इसका असर बैंकों की ब्याज दरों पर दिखने लगा है। इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने भी अपने Baroda Repo Based Lending Rate (BRLLR) में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25% की कटौती की...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कमी किए जाने के बाद इसका असर बैंकों की ब्याज दरों पर दिखने लगा है। इसी क्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने भी अपने Baroda Repo Based Lending Rate (BRLLR) में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25% की कटौती की है। बैंक ने बताया कि नई दरें 6 दिसंबर 2025 से लागू होंगी।

बैंक के अनुसार, रेपो रेट को 5.50% से घटाकर 5.25% कर दिया गया है, जबकि मार्क-अप पहले की तरह 2.65% ही रहेगा। बदलाव के बाद प्रभावी BRLLR 8.15% से घटकर 7.90% हो जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे होम लोन, कार लोन और अन्य रिटेल लोन की EMI में राहत मिलेगी।

RBI का फैसला

आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 3 से 5 दिसंबर तक चली बैठक में रेपो रेट 0.25% घटाने का फैसला किया था। इसके बाद रेपो रेट 5.25% पर आ गया है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने यह घोषणा करते हुए बताया कि इस कदम से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को सस्ते लोन का लाभ मिलेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!