Airtel का धमाका ऑफर, 250 रुपए में पाएं 10GB 4G डाटा, जानिएं कैसे?

Edited By Updated: 29 Aug, 2016 07:58 AM

airtel reliance jio

रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान लांच किया है। इसके तहत कंपनी पुराने और नए दोनों ऑपरेटर्स को 250 रुपए कीमत में 10GB 4G डाटा देगी।

नई दिल्ली: रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान लांच किया है। इसके तहत कंपनी पुराने और नए दोनों ऑपरेटर्स को 250 रुपए कीमत में 10GB 4G डाटा देगी। यह स्कीम सैमसंग गैलेक्सी J सीरीज के चुनिंदा स्मार्टफोन के साथ उपलब्ध है। सैमसंग या एयरटेल ने इन हैंडसेट के नाम का खुलासा नहीं किया है। टैलीकॉम ऑपरेटर ने अपनी वैबसाइट पर ऑफर पेज को भी अपडेट नहीं किया है। 

 

जिन इलाकों में 4G सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें 10GB 3G डाटा मिलेगा, हालांकि 10GB 3G में 9GB नाइट के लिए उपलब्ध होगा।

 

ऑफर पर भारती एयरटेल के मार्कीट ऑपरेशन निर्देशक अजय पुरी ने कहा कि हम सैमसंग J सीरीज के साथ अपने रिश्तों को आगे बढ़ा रहे हैं। इससे हम बहुत खुश हैं। हमें यकीन है कि इससे यूजर्स को बेहतरीन डिवाइस में 2जी नैटवर्क का मजा मिलेगा।

 

इस ऑफर को पाने के लिए एयरलेट यूजर्स को अपने सैमसंग J सीरीज फोन से www.airtel.in/handset-offers वैबसाइट पर लॉगऑन करना होगा। इसके बाद यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, हालांकि इस दौरान फोन में इंटरनैट एयरटेल सिम से चलता होना चाहिए। इसके अलावा यूजर अपने नजदीकी एयरटेल रिटेल आऊटलेट्स पर भी जाकर इस ऑफर को एक्टिवेट करा सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!