Edited By ,Updated: 05 May, 2015 04:55 PM

जम्मू-कश्मीर सरकार की दिल्ली से जम्मू और दिल्ली से श्रीनगर के बीच सस्ती चार्टर्ड फ्लाइट सेवा शुरू करने की योजना है।
जम्मूः जम्मू-कश्मीर सरकार की दिल्ली से जम्मू और दिल्ली से श्रीनगर के बीच सस्ती चार्टर्ड फ्लाइट सेवा शुरू करने की योजना है। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन हवाई सेवाओं का किराया 5,000 रुपए फिक्स किया जा सकता है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद मुफ्ती मोहम्मद सरकार की अगले महीने से इन हवाई सेवाओं को शुरू करने की योजना है। राज्य सरकार की नजर गर्मी की छुट्टियों में घूमने आने वाले घरेलू, विशेषकर दिल्ली के पर्यटकों पर है।
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार को इस संबंध में एयर इंडिया से किराया संबंधी प्रस्ताव भी प्राप्त हो चुका है। वह दूसरी विमानन सेवाओं के प्रस्तावों का इंतजार कर रही है। इसके बाद ही कोई समझौता किया जाएगा।
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘फिलहाल दिल्ली से जम्मू होते हुए श्रीनगर जाने के लिए प्रतिदिन तीन फ्लाइटें शुरू करने की योजना है। सभी खर्चों का हिसाब लगाने के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस पर प्रति यात्री 5,000 रुपए का खर्च आएगा, चाहे यात्रा जम्मू में खत्म हो या फिर श्रीनगर में।’
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार ने यह फैसला विभिन्न ट्रैवल एसोसिएशंस के प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री सईद से हुई मुलाकात के बाद लिया है। पर्यटन मंत्रालय उन्हीं के पास है।
इन लोगों का कहना था कि गर्मी के सीजन में दिल्ली से श्रीनगर के बीच की फ्लाइटों का किराया काफी ज्यादा होता है। विमान कंपनियां एक व्यक्ति से 20,000 रुपए तक का किराया वसूलती हैं। ऐसे में सस्ती विमान सेवा शुरू करने से राज्य के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।