भूटान से आई बड़ी खबर, रॉकेट बने Adani Power के शेयर

Edited By Updated: 08 Sep, 2025 03:44 PM

big news came from bhutan adani power shares rocketed

आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूती रही। दोपहर 1:18 बजे तक सेंसेक्स 410 अंकों की तेजी के साथ 81,121.50 पर था। इसी बीच गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में भूटान की सरकारी...

बिजनेस डेस्कः आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूती रही। दोपहर 1:18 बजे तक सेंसेक्स 410 अंकों की तेजी के साथ 81,121.50 पर था। इसी बीच गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में भूटान की सरकारी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन के साथ एक अहम डील की है। इसके असर से अडानी पावर का शेयर आज 5% तक चढ़ गया। 

क्या हुई है डील

गौतम अडानी ने भूटान में 570 मेगावाट की वांगछू जल विद्युत परियोजना के लिए शेयरधारक समझौता साइन किया है। इस प्रोजेक्ट में अडानी ग्रुप करीब 6,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इसके साथ ही भूटान सरकार के साथ कन्सेशन एग्रीमेंट भी साइन हुआ है। यह समझौते भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की मौजूदगी में हुए।

भूटान के पीएम ने कहा कि 1960 से भारत और भूटान हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स में साझेदारी कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों को फायदा हुआ है। वहीं डीजीपीसी (Druk Green Power Corporation) के मैनेजिंग डायरेक्टर दाशो छेवांग रिनजिन ने बताया कि भूटान का लक्ष्य है कि 2040 तक 15,000 मेगावाट हाइड्रोपावर और 5,000 मेगावाट सोलर पावर क्षमता विकसित की जाए।

अडानी ग्रुप की तकनीकी और वित्तीय क्षमता से यह प्रोजेक्ट तेजी से पूरा होगा और भविष्य की परियोजनाओं के लिए एक मिसाल बनेगा। गौरतलब है कि मई 2025 में अडानी ग्रुप और डीजीपीसी के बीच 5,000 मेगावाट हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए एमओयू (MoU) साइन हुआ था। अब दोनों पक्ष आगे के प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा कर रहे हैं।
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!