Aadhaar Card Update fee: आधार कार्ड को लेकर बड़ी खबर, Update करवाने वालों को लगेगा झटका!

Edited By Updated: 01 Oct, 2025 05:12 PM

big news regarding your aadhaar card those who want to their aadhaar car

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 1 अक्टूबर से आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं की फीस बढ़ा दी है। नए आधार कार्ड के लिए अब भी कोई शुल्क नहीं लगेगा लेकिन कार्ड में नाम, पता, बायोमेट्रिक या अन्य विवरण अपडेट कराने पर पहले 50 रुपए की जो कि अब बढ़ाकर...

बिजनेस डेस्कः भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 1 अक्टूबर से आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं की फीस बढ़ा दी है। नए आधार कार्ड के लिए अब भी कोई शुल्क नहीं लगेगा लेकिन कार्ड में नाम, पता, बायोमेट्रिक या अन्य विवरण अपडेट कराने पर पहले 50 रुपए की जो कि अब बढ़ाकर 75 रुपए कर दिए हैं। इसके साथ ही बायोमेट्रिक अपडेट की फीस भी 100 रुपए से बढ़ाकर 125 रुपए कर दी गई है। यह बदलाव लगभग पांच साल बाद किया गया है।

नवजात बच्चों के लिए आधार कार्ड सेवाएं अब भी निशुल्क रहेंगी। आधार कार्ड बनने के बाद पांच साल की उम्र में बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य होता है, इसके बाद यह प्रक्रिया 5 से 7 साल और 15 से 17 साल के बीच फिर से करनी होती है। UIDAI ने इन आयु वर्गों के बच्चों और किशोरों के लिए राहत दी है और अब बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।

घर बैठे या अपनी सुविधा अनुसार पते पर मशीन मंगाकर आधार अपडेट कराने की फीस 700 रुपए है, जो पहले की तरह ही बनी हुई है। इसके लिए यूआईएडीआई को मेल करना होता है और उसके बाद ही यह सुविधा मिलती है।

इस बदलाव का उद्देश्य आधार सेवा का विस्तार करते हुए शुल्क संरचना को अपडेट करना और आम उपयोगकर्ताओं के लिए इसे पारदर्शी बनाना है। अब कार्ड धारक छोटे शुल्क में अपनी जानकारियों को सही और अपडेट रख सकते हैं, जबकि डिजिटल और घर बैठे अपडेट कराने की सुविधा पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!