90,000 छुएगा सेंसेक्स, निफ्टी पहुंच सकता है 27,000 तक! ICICI सिक्योरिटीज का अनुमान

Edited By Updated: 21 Feb, 2025 04:23 PM

bse will touch 90 000 nifty may reach 27 000

शेयर बाजार में जारी सुस्ती जल्द खत्म हो सकती है और अगले साल इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। ICICI सिक्योरिटीज के विश्लेषकों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में चुनावी अनिश्चितता समाप्त होने और सरकार के विकास-केंद्रित बजट से बाजार को...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में जारी सुस्ती जल्द खत्म हो सकती है और अगले साल इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। ICICI सिक्योरिटीज के विश्लेषकों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में चुनावी अनिश्चितता समाप्त होने और सरकार के विकास-केंद्रित बजट से बाजार को मजबूती मिल सकती है। कॉरपोरेट कमाई में दो अंकों की ग्रोथ की संभावना जताई जा रही है, जिससे अगले 12 महीनों में सेंसेक्स 90,000 और निफ्टी 27,000 के स्तर पर पहुंच सकता है।

बाजार में निवेश का सुनहरा मौका!

निफ्टी 50 अब तक के सबसे ऊंचे स्तर से करीब 12% गिर चुका है, जबकि मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में 15-20% की गिरावट आई है। ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार, बाजार के वैल्यूएशन अब अधिक आकर्षक हो गए हैं, जिससे लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए बेहतरीन अवसर बन सकता है।

  • ब्याज दरों में कटौती की संभावना से इक्विटी बाजार को समर्थन मिलेगा।
  • बाजार में करेक्शन के कारण ब्लू-चिप स्टॉक्स अब किफायती स्तर पर आ गए हैं।

किन शेयरों में गिरावट आई, लेकिन मौका बना?

बीएसई सेंसेक्स 27 सितंबर 2024 को 85,571.85 के रिकॉर्ड स्तर पर था लेकिन इसके बाद इसमें 12% की गिरावट आई है।

कुछ प्रमुख कंपनियों की गिरावट:

  • एशियन पेंट्स: 32%
  • टाटा मोटर्स: 31%
  • इंडसइंड बैंक, NTPC, पावर ग्रिड, HUL, ITC, नेस्ले इंडिया, अदाणी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक 28% तक लुढ़के।

अर्थव्यवस्था के सामने चुनौतियां भी बरकरार

हालांकि, भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है लेकिन कुछ चुनौतियां अभी भी मौजूद हैं:

  • GDP ग्रोथ अनुमानों में गिरावट से घरेलू मांग में सुधार धीमा हो सकता है।
  • वैश्विक व्यापार विवादों का असर भारत के निर्यात पर पड़ सकता है।
  • अमेरिका द्वारा नए टैरिफ लगाए जाने का खतरा बना हुआ है।

बाजार में आगे क्या होगा?

ICICI सिक्योरिटीज और IDBI कैपिटल के विश्लेषकों के अनुसार, अगले 1-2 तिमाहियों में बाजार स्थिर हो सकता है। मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक्स अभी भी महंगे बने हुए हैं लेकिन बड़ी कंपनियों के शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर आ गए हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!