क्या आपके पास भी है ये शेयर, ब्रोकरेज ने दी चेतावनी

Edited By Updated: 02 Oct, 2025 03:52 PM

clsa has issued a warning regarding this stock raising investor concerns

ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को चेतावनी दी है कि नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर पर भारी दबाव आ सकता है। हाल ही में आए नए सरकारी फैसलों और बिजनेस डील पर उठे सवालों के बाद स्टॉक में तेज गिरावट की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अगर आपके पास भी यह शेयर है, तो...

बिजनेस डेस्कः ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को चेतावनी दी है कि नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर पर भारी दबाव आ सकता है। हाल ही में आए नए सरकारी फैसलों और बिजनेस डील पर उठे सवालों के बाद स्टॉक में तेज गिरावट की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अगर आपके पास भी यह शेयर है, तो सतर्क रहना जरूरी है। इस अलर्ट के बाद निवेशकों में चिंता बढ़ गई है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि कंपनी के शेयर मौजूदा स्तर से लगभग 40% तक गिर सकते हैं। CLSA ने नजारा टेक पर अपनी "अंडरपरफॉर्म" रेटिंग को बरकरार रखते हुए 166 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है।

हालांकि, हाल ही में नजारा टेक के शेयरों में अचानक उछाल देखने को मिला। बुधवार, 1 अक्टूबर को NSE पर कंपनी के शेयर 274.10 रुपए के भाव पर बंद हुए, जो एक दिन में लगभग 7.6% की तेजी दर्शाता है।

गिरावट के कारण

इस गिरावट के पीछे मुख्य वजह सरकार की नई ऑनलाइन गेमिंग पॉलिसी मानी जा रही है। 1 अक्टूबर 2025 से सभी ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर बैन लगा दिया गया है। हालांकि, ई-स्पोर्ट्स और अन्य ऑनलाइन गेम्स को बढ़ावा दिया जाएगा। फैंटेसी स्पोर्ट्स, रम्मी और पोकर जैसी कंपनियों पर पहले से 28% GST लागू था लेकिन अब बैन के चलते पूरा सेक्टर प्रभावित हुआ है।

PokerBaazi डील से नुकसान का अनुमान

नजारा टेक ने जनवरी 2025 में पोकरबाजी (PokerBaazi) में 46% हिस्सेदारी के लिए 800 करोड़ रुपए का निवेश किया था। CLSA का कहना है कि नए नियम के कारण इस निवेश को झटका लगेगा। इसके अलावा कंपनी की ई-स्पोर्ट्स सहायक Nodwin में हिस्सेदारी भी अब 50% से नीचे आ गई है। पोकरबाजी की पैरेंट कंपनी मूनशाइन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने सरकार के आदेश का पालन करते हुए रियल मनी गेमिंग ऑपरेशंस बंद कर दिए हैं।

CLSA ने नजारा टेक के वैल्यूएशन पर भी सवाल उठाए हैं। जून तिमाही में Nodwin का योगदान ई-स्पोर्ट्स रेवेन्यू का 70% था, जो पिछले साल की तुलना में 17% ज्यादा है। फिर भी CLSA के अनुसार नजारा टेक का वैल्यूएशन महंगा है और यह अपने वित्त वर्ष 2027 के अनुमानित P/E के 48 गुना पर ट्रेड कर रहा है।

अन्य एनालिस्ट्स की राय मिली-जुली है। कुल 10 एनालिस्ट्स में से 4 ने नजारा टेक को "Buy", 2 ने "Hold", और 4 ने "Sell" रेटिंग दी है। हाल ही में शेयर में स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू जैसे कॉरपोरेट एक्शन भी देखने को मिले हैं। नजारा टेक की नई नीति और सरकारी नियमों का असर निवेशकों पर नजर बनाए रखेगा और भविष्य में शेयर की दिशा तय करेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!