Indigo Share in Red Mark: फ्लाइट कैंसिल और DGCA की कार्रवाई, लुढ़के इंडिगो के शेयर

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 01:03 PM

flight cancellations and dgca action led to a plunge in indigo shares

एविएशन कंपनी इंडिगो के शेयर गुरुवार को तगड़ी गिरावट में रहे। इंटरग्लोब एविएशन के शेयर शुरुआती कारोबार में 3.31% घटकर 5,407.30 रुपए पर आ गए, जबकि पिछली बार यह 5,592.50 रुपए पर बंद हुए थे। कुल 0.21 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसमें 13.07 करोड़ रुपए का...

बिजनेस डेस्कः एविएशन कंपनी इंडिगो के शेयर गुरुवार को तगड़ी गिरावट में रहे। इंटरग्लोब एविएशन के शेयर शुरुआती कारोबार में 3.31% घटकर 5,407.30 रुपए पर आ गए, जबकि पिछली बार यह 5,592.50 रुपए पर बंद हुए थे। कुल 0.21 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जिसमें 13.07 करोड़ रुपए का कारोबार दर्ज किया गया। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 2.14 लाख करोड़ रुपए रह गया।

शेयर पिछले 5, 10, 20, 50, 100 और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। इस साल के आरंभ से शेयर में 20.66% और पिछले एक साल में 26% की तेजी दर्ज हुई थी।

यह भी पढ़ें: FPI की जबरदस्त सेलिंग: भारतीय बाजार से लगातार निकाल रहे पैसा, जानें कारण?

क्यों आई गिरावट

यह गिरावट तब आई जब इंडिगो को परिचालन संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। पिछले दो दिनों में कंपनी के नेटवर्क पर असर पड़ा और लगभग 250 से 300 उड़ानें रद्द हुईं। एयरलाइन ने बताया कि कैंसिलेशन और देरी परिचालन मुद्दों के संयोजन से हुई हैं। स्थिति को सुधारने के लिए अगले 48 घंटों के लिए शेड्यूल समायोजन लागू किए गए हैं। प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानें या रिफंड की पेशकश की जा रही है।

इंडिगो ने बताया कि छोटी-मोटी तकनीकी गड़बड़ियां, सर्दियों के शेड्यूल में बदलाव, प्रतिकूल मौसम, हवाई अड्डों पर भारी भीड़ और क्रू रोस्टरिंग के नए नियम मिलकर परिचालन पर दबाव डाल रहे थे। कंपनी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने की उम्मीद नहीं थी।

यह भी पढ़ें: कमजोर शुरुआत के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, रुपया ऑल टाइम लो पर

DGCA ने मांगा जवाब 

इस घटना के बाद DGCA ने एयरलाइन से विस्तृत जवाब मांगा है। नियामक ने कंपनी से पूछा है कि इतनी बड़ी संख्या में उड़ानें क्यों रद्द हुईं और भविष्य में उड़ान कैंसिलेशन और देरी को रोकने के लिए क्या योजना बनाई गई है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!