कोविड-19: रेलवे को हुआ भारी नुकसान, प्लेटफॉर्म टिकट से कमाई में आई 94% की कमी

Edited By Updated: 13 Jun, 2021 05:31 PM

covid 19 heavy loss to railways 94 reduction in earnings

कोरोना वायरस संकट के कारण स्टेशनों में प्रवेश वर्जित होने के कारण 2020-21 के वित्त वर्ष में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट से आमदनी पर गंभीर असर पड़ा है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बार प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री से राजस्व में करीब 94 प्रतिशत गिरावट आई...

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस संकट के कारण स्टेशनों में प्रवेश वर्जित होने के कारण 2020-21 के वित्त वर्ष में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट से आमदनी पर गंभीर असर पड़ा है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बार प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री से राजस्व में करीब 94 प्रतिशत गिरावट आई है। सूचना का अधिकार (आरटीआई) से इस बारे में जानकारी मिली है। मध्य प्रदेश के चंद्र शेखर गौर के आरटीआई सवाल के जवाब में रेलवे ने बताया कि 2020-21 के वित्त वर्ष में फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री से उसे 10 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। 

2019-20 में रेलवे को हुई थी 160.87 करोड़ की कमाई 
आरटीआई के जवाब में कहा गया कि वित्त वर्ष 2019-20 में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट से 160.87 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी जो पिछले 5 साल में सर्वाधिक थी। मार्च 2020 में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही रेलवे ने स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए कदम उठाया था। मंडल रेलवे प्रबंधकों को प्लेटफॉर्म टिकट की दर तय करने और प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना है या नहीं, इस पर निर्णय लेने का अधिकार था। साल में अधिकतर समय कई रेलवे जोन में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहा और सिर्फ वैध टिकटधारियों को ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी गई। 

प्लेटफॉर्म टिकट के बढ़े दाम
बाद में लोगों को स्टेशन आने से रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए और यहां तक कि कुछ निश्चित जोन में 50 रुपए करने का भी फैसला किया गया। रेलवे ने हालांकि दोहराया कि टिकटों के दाम में बढ़ोत्तरी अस्थायी है और ऐसा महामारी को रोकने के लिए किया गया है। प्लेटफॉर्म टिकट से राजस्व करीब 131 करोड़ रुपए तक होता रहा है, हालांकि 2018-19 में 139.20 करोड़ रुपए का राजस्व आया था। 2019-20 में इसने 160 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ था लेकिन 2020-21 में इस वर्ष फरवरी तक यह गिरकर 10 करोड़ रुपए हो गया। 

पाबंदियों में ढील के देते हुए उत्तर रेलवे ने शनिवार को घोषणा की कि उसने दिल्ली डिवीजन के आठ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री फिर से शुरू करने का फैसला किया है। जिन आठ स्टेशनों पर यात्री प्लेटफॉर्म टिकट ले सकते हैं उनमें नयी दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन शामिल हैं।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!