Cryptocurrency Crash: क्रिप्टो मार्केट में भूचाल, दो दिन में 15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

Edited By Updated: 18 Oct, 2025 03:22 PM

cryptocurrency crash earthquake in the crypto market loss rs 15 lakh crore

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पिछले दो दिन से भारी गिरावट का सामना कर रहा है। बिटकॉइन, बाइनेंस और रिपल सहित सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी गिर गई हैं। 16 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 18 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक, डिजिटल संपत्ति बाजार का मार्केट कैप करीब 15 लाख करोड़...

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पिछले दो दिन से भारी गिरावट का सामना कर रहा है। बिटकॉइन, बाइनेंस और रिपल सहित सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी गिर गई हैं। 16 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 18 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक, डिजिटल संपत्ति बाजार का मार्केट कैप करीब 15 लाख करोड़ रुपए घट गया।

बिटकॉइन का हाल

कॉइनमार्केटकैप के अनुसार, खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन 1.06 लाख डॉलर पर कारोबार कर रही थी, जबकि दो दिन पहले यह 1.11 लाख डॉलर थी। पिछले 48 घंटे में बिटकॉइन में 4% से अधिक की गिरावट आई। शुक्रवार को यह 1,03,550 डॉलर तक गिर गई थी। 6 अक्टूबर को बिटकॉइन ने 1.26 लाख डॉलर का अपना रिकॉर्ड स्तर बनाया था, जो अब काफी नीचे है।

गिरावट के कारण

विश्लेषकों का कहना है कि इस गिरावट का मुख्य कारण अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता तनाव है। निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर लौट रहे हैं। बिटकॉइन के अलावा, अन्य क्रिप्टोकरेंसी या ‘ऑल्टकॉइन्स’ भी प्रभावित हुए हैं, जिनमें से कई ने 80% तक गिरावट देखी। ईथर की कीमत भी 3,700 डॉलर से नीचे आ गई, जो अगस्त के अपने उच्चतम स्तर से 24% की गिरावट है।

बाइनेंस में भी गिरावट

बाइनेंस से जुड़ा टोकन BNB लगभग 11% गिर गया। यह गिरावट तकनीकी खराबी और कीमतों में गड़बड़ी की खबरों के चलते आई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बाइनेंस ने इस नुकसान की भरपाई के लिए लगभग 600 मिलियन डॉलर का मुआवजा देने की पेशकश की है।

क्या है मार्केट का मूड?

विश्लेषकों का मानना है कि यह क्रैश नहीं, बल्कि रीप्राइसिंग है। क्रिप्टो मार्केट मेकर विंटरम्यूट के को-फाउंडर योआन टर्पिन के अनुसार, बाइनेंस में गिरावट बाजार की सामान्य बिकवाली और कीमतों के आकलन का परिणाम है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!