50 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जल्द हो सकती है वृद्धि

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Nov, 2020 04:22 PM

dearness allowance of 50 lakh employees may increase soon

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारी सैलरी में बढ़ोतरी होने का इंतजार कर रहे है। अब जल्द बड़ी इनको बड़ी खुशखबरी मिल सकदी है क्योंकि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को लेकर फैसला कर लिया है।

बिजनेस डेस्कः सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारी सैलरी में बढ़ोतरी होने का इंतजार कर रहे है। अब जल्द बड़ी इनको बड़ी खुशखबरी मिल सकदी है क्योंकि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को लेकर फैसला कर लिया है। अगले साल जून के बाद महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद है। आगामी वर्ष जुलाई में यह चार फीसदी बढ़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर महंगाई भत्ता चार फीसदी की दर से बढ़ाया जाता है, तो इससे सीधे तौर पर करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें- जल्द ही शेयरचैट को 1.03 बिलियन डॉलर में खरीद सकता है Google, बातचीत जारी 

जून 2021 में महंगाई भत्ते पर होगा फैसला
मौजूदा समय में सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जून 2021 तक के लिए भत्ते में वृद्धि को फ्रीज किया हुआ है। कर्मचारियों को पिछली दर के हिसाब से 17 फीसदी डीए का भुगतान किया जा रहा है। इसका मतलब यह है चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद यह दर 21 फीसदी हो जाएगी। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में इस साल कोई इजाफा नहीं होगा।  

यह भी पढ़ें- दोबारा लॉकडाउन की बात पर नोमुरा ने चेताया, कहा- धीमी हो जाएगी अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार 

मार्च में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी की वृद्धि की थी। हालांकि, अप्रैल में सरकार ने महामारी का हवाला देते हुए इसे जून 2021 से लागू करने का फैसला किया था।
इससे पहले खबर आई थी कि सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ते (DA) में इजाफा कर सकती है और आधार वर्ष को 2016 कर सकती है। ऐसा करने पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में सीधे तौर पर बढ़ोतरी होती, क्योंकि उनका महंगाई भत्ता CPI-IW की गणना के आधार पर निर्भर है। 
 

यह भी पढ़ें- 'लॉकडाउन के बाद उबरने लगी अर्थव्यवस्था, सबसे खराब समय बीत चुका' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!