Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Aug, 2025 03:32 PM

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट को 5.5 प्रतिशत पर स्थिर बनाए रखने का ऐलान किया। इस घोषणा के बाद बीएसई सेंसेक्स 208 अंक गिरकर 80,501 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि एनएसई...
बिजनेस डेस्कः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 6 अगस्त को शेयर बाजार में गिरावट देकने को मिली। सेंसेक्स 166 अंक गिरकर 80,543 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में भी 80 अंक की गिरावट रही, ये 24,569 के स्तर पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?
वॉल स्ट्रीट के साथ एशियाई शेयर बाजार में भी बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। कमजोर अमेरिकी आंकड़ों से पता चला कि टैरिफ से आर्थिक गतिविधियों और आय पर नुकसान हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.61 प्रतिशत बढ़कर 8,824 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, जापान का निक्केई 225 0.12 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.64 प्रतिशत नीचे रहा।
अमेरिका में मंगलवार को वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशकों ने टैरिफ संबंधी चिंताओं और सेवा क्षेत्र के निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों पर विचार किया। तकनीक-प्रधान नैस्डैक कंपोजिट 0.65 प्रतिशत गिरा। ब्रोडर एसएंडपी 500 0.49 प्रतिशत गिरा, और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.14 प्रतिशत कमजोर हुआ।
FIIs की बिकवाली जारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 5 अगस्त को 2,383.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,788.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।