DLF की अप्रैल-दिसंबर अवधि में बिक्री बुकिंग 16% घटकर 16,176 करोड़ रुपए

Edited By Updated: 23 Jan, 2026 01:02 PM

dlf s sales bookings declined by 16 16 176 crore in the april december period

रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में 16 प्रतिशत घटकर 16,176 करोड़ रुपए रह गई। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने 2024 की समान...

नई दिल्लीः रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में 16 प्रतिशत घटकर 16,176 करोड़ रुपए रह गई। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने 2024 की समान अवधि में 19,187 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेची थीं। निवेशक प्रस्तुति के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में डीएलएफ की बिक्री बुकिंग तेज गिरावट के साथ 419 करोड़ रुपए रह गई जबकि 2024-25 की इसी तिमाही में यह रिकॉर्ड 12,039 करोड़ रुपए थी। 

डीएलएफ ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी अल्ट्रा-लक्जरी आवासीय परियोजना ‘द डहलियाज' के लिए नई बुकिंग अस्थायी रूप से रोकी गई क्योंकि ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसके ‘डिजाइन' में बदलाव किया जा रहा है। डीएलएफ ने कहा, ‘‘तीसरी तिमाही और 2025-26 के पहले नौ महीनों में बिक्री बुकिंग में गिरावट के बावजूद हमें अपने वार्षिक मार्गदर्शन को हासिल करने का पूरा भरोसा है और हम अपनी मध्यम अवधि की योजना के अनुरूप नई परियोजनाएं पेश करते रहेंगे।'' कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 20,000 से 22,000 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य तय किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में डीएलएफ ने 21,223 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग दर्ज की थी।  
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!