DLF ने गुरुग्राम में 11,000 करोड़ रुपए में बेचे 1,164 लग्जरी अपार्टमेंट

Edited By Updated: 18 Jun, 2025 11:58 AM

dlf sells 1 164 luxury apartments in gurugram for rs 11 000 crore

रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने गुरुग्राम में अपनी नई आवासीय परियोजना शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर सभी 1,164 लक्जरी अपार्टमेंट करीब 11,000 करोड़ रुपए में बेच दिए हैं। डीएलएफ ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में अपनी नवीनतम...

नई दिल्लीः रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने गुरुग्राम में अपनी नई आवासीय परियोजना शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर सभी 1,164 लक्जरी अपार्टमेंट करीब 11,000 करोड़ रुपए में बेच दिए हैं। डीएलएफ ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में अपनी नवीनतम लक्जरी पेशकश ‘डीएलएफ प्रिवाना नॉर्थ' को बेचने की घोषणा की। यह बिक्री परियोजना शुरू होने के केवल एक सप्ताह के भीतर करीब 11,000 करोड़ रुपए में की गई। यह परियोजना गुरुग्राम के सेक्टर 76 व 77 में 116 एकड़ की एकीकृत टाउनशिप ‘डीएलएफ प्रिवाना' का हिस्सा है। 

‘डीएलएफ होम डेवलपर्स' के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य व्यवसाय अधिकारी आकाश ओहरी ने कहा, ‘‘यह डीएलएफ के व्यापक स्तर के आवास उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण को दर्शाता है ...'' उन्होंने कहा कि मजबूत बिक्री प्रतिक्रिया डीएलएफ की पेशकशों के लिए स्पष्ट मांग को दर्शाती है जो हमारी पिछली परियोजनाओं की सफलता से प्रेरित है। ओहरी ने कहा, ‘‘हमने भारत और दुनिया भर के खरीदारों की इसमें रुचि देखी।''

इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि डीएलएफ गुरुग्राम में इस नई लक्जरी आवास परियोजना के विकास के लिए करीब 5,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी ने इस 116 एकड़ की टाउनशिप में पिछले साल दो परियोजनाएं शुरू की थीं और उन्हें करीब 12,800 करोड़ रुपए में पूरी तरह बेच दिया था। डीएलएफ देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!