Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Jul, 2025 01:48 PM

भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड और ट्राइडेंट रियल्टी ने मुंबई में एक लग्जरी आवासीय परियोजना के सभी 416 फ्लैट को भारी मांग के बीच करीब 2,300 करोड़ रुपए में बेच दिए हैं। शेयर बाजार को शुक्रवार को दी सूचना में डीएलएफ ने बताया कि ‘द...
नई दिल्लीः भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड और ट्राइडेंट रियल्टी ने मुंबई में एक लग्जरी आवासीय परियोजना के सभी 416 फ्लैट को भारी मांग के बीच करीब 2,300 करोड़ रुपए में बेच दिए हैं। शेयर बाजार को शुक्रवार को दी सूचना में डीएलएफ ने बताया कि ‘द वेस्टपार्क' परियोजना के पहले चरण में पेश किए गए सभी 416 फ्लैट एक सप्ताह से भी कम समय में 2,300 करोड़ रुपए में बिक गए।
ट्राइडेंट रियल्टी के साथ साझेदारी में डीएलएफ की इकाई डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड अंधेरी पश्चिम में इस परियोजना का विकास कर रही है। डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य व्यवसाय अधिकारी आकाश ओहरी ने कहा, ‘‘मुंबई में हमारा प्रवेश डीएलएफ के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक उपलब्धि है।'' डीएलएफ और ट्राइडेंट रियल्टी अंधेरी (पश्चिम) में इस लग्जरी आवासीय परियोजना के विकास के लिए करीब 900 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
कंपनी ने इस पांच एकड़ के परियोजना के पहले चरण को 42,000 रुपए प्रति वर्ग फुट से 47,000 रुपए प्रति वर्ग फुट की कीमत पर पेश किया। कंपनी ने चार से 7.5 करोड़ रुपए की कीमत पर फ्लैट बेचे। डीएलएफ ने जुलाई 2023 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) स्थित बिल्डर ट्राइडेंट समूह के साथ साझेदारी करके मुंबई बाजार में फिर से प्रवेश की घोषणा की थी। डीएलएफ ने तब कहा था कि कंपनी इस परियोजना को विकसित करने वाली विशेष इकाई (एसपीवी) में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगी। शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी ट्राइडेंट समूह के पास होगी।