EPFO पेंशनर्स ध्यान दें- खो गया है पेंशन का PPO नंबर, घर बैठे दोबारा करें हासिल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Nov, 2020 11:43 AM

epfo pensioners take note ppo number of pension is lost get back home

अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की इंप्लॉई पेंशन स्कीम के तहत आने वाले पेंशनर्स हैं और अपना पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर खो दिया है तो परेशान न हों। आप इसे दोबारा घर बैठे हासिल कर सकते हैं। PPO नंबर कर्मचारी

बिजनेस डेस्कः अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की इंप्लॉई पेंशन स्कीम के तहत आने वाले पेंशनर्स हैं और अपना पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर खो दिया है तो परेशान न हों। आप इसे दोबारा घर बैठे हासिल कर सकते हैं। PPO नंबर कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद उसे EPFO की ओर से जारी किया जाने वाला एक यूनीक नंबर होता है। PPO नंबर की मदद से पेंशनर्स रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्राप्त करते हैं।

EPFO के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति अपना PPO नंबर खो देता है तो वह अपने बैंक अकाउंट नंबर या फिर PF नंबर की मदद से इसे आसानी से दोबारा प्राप्त कर सकता है। आइए जानते हैं क्या है इसकी प्रॉसेस...  

PPO नंबर के लिए क्या करना होगा?

  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं।
  • अब लेफ्ट साइड में दिए हुए ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ सेक्शन में ‘Pensioners Portal’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। पेज के लेफ्ट साइड में दिए ‘Know Your PPO No. विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपने बैंक अकाउंट नंबर को डालना होगा, ​जो आपके पेंशन फंड से लिंक्ड है। इसके अलावा अपना PF नंबर (मेंबर आईडी) को डालकर सर्च कर सकते हैं।
  • ​डिटेल्स के सबमिट होने पर PPO नंबर स्क्रीन पर शो होने लगेगा।
  • ऐसे भी मिल सकता है PPO नंबर (Check your PPO number)

इसके अलावा आप https://mis.epfindia.gov.in/PensionPaymentEnquiry/ को नए टैब में खोलकर भी अपना PPO नंबर हासिल कर सकते हैं। PPO नंबर संबधित जानकारी प्राप्त करने के लिए EPFO की अलग वेबसाइट है, जो तरीका ऊपर बताया गया है। इस पोर्टल पर जीवन प्रमाण पत्र, पेमेंट संबंधी जानकारी और अपने पेंशन स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।

पेंशनर्स के लिए क्यों जरूरी है PPO नंबर? 
PPO नंबर 12 डिजिट का एक महत्वपूर्ण नंबर है। यह एक रेफरेंस नंबर है, जो सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस से कम्युनिकेशन करने के लिए होता है। PPO नंबर पेंशनर की पासबुक में दर्ज होना जरूरी है। बैंक की किसी एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में पेंशन अकाउंट ट्रांसफर किए जाने पर PPO नंबर जरूरी होता है। अगर आप अपने पेंशन संबंधी कोई शिकायत EPFO में दर्ज कराते हैं तो यहां भी PPO नंबर देना होता है। ऑनलाइन पेंशन स्टेटस जानने के लिए भी PPO नंबर की जरूरत होती है। हर साल जीवन प्रमाण जमा करते वक्त भी PPO नंबर मेंशन करना होता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!