Edited By Sahil Kumar,Updated: 15 Dec, 2025 02:01 PM

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को ऑनलाइन UAN पासबुक देखने और डाउनलोड करने की सुविधा देता है। मेंबर EPFO के आधिकारिक पोर्टल या UMANG ऐप के जरिए घर बैठे पीएफ बैलेंस और ट्रांजैक्शन डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसके लिए UAN का एक्टिव होना...
नेशनल डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को ऑनलाइन पासबुक देखने और डाउनलोड करने की सुविधा देता है। अब पीएफ बैलेंस जानने के लिए किसी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। EPFO के मेंबर घर बैठे ऑनलाइन अपनी UAN पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं और अपने खाते में जमा राशि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि, UAN पासबुक देखने के लिए आपका अकाउंट एक्टिव होना जरूरी है। अगर आपने हाल ही में नई नौकरी जॉइन की है, तो नया नियोक्ता (Employer) पीएफ योगदान शुरू करने में कुछ समय ले सकता है। वहीं, जिन लोगों का पीएफ अकाउंट बंद हो चुका है, वे अपनी पासबुक ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें पासबुक
UAN पासबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले EPFO के आधिकारिक पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं। यहां अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। ध्यान रखें कि UAN एक्टिव होना चाहिए। अगर आपका UAN एक्टिव नहीं है, तो पहले EPFO वेबसाइट के जरिए इसे एक्टिवेट करें। लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर उन सभी नियोक्ताओं (Employers) की आईडी दिखाई देंगी, जिनके यहां आपने काम किया है। जिस नियोक्ता की पासबुक देखनी है, उसकी आईडी चुनें। इसके बाद आप अपनी EPF पासबुक को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
UMANG ऐप से भी देख सकते हैं पासबुक
EPF पासबुक देखने के लिए UMANG ऐप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से UMANG ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद अपना अकाउंट बनाएं और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें। अब ऐप के सर्च बार में EPFO टाइप करें और सर्च करें। इसके बाद ‘Employee Centric Services’ पर जाएं और ‘View Passbook’ विकल्प पर क्लिक करें। यहां अपना UAN दर्ज करें। वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करना होगा। इसके बाद अपनी Employer ID चुनें। आपकी EPF पासबुक स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।