Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jun, 2025 12:58 PM

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने बेंगलुरु में अपनी नई परियोजना में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक में 1,450 से अधिक फ्लैट की बिक्री की है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ‘‘परियोजना के पहले चरण के पेश होने के बाद 2,000...
मुंबईः गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने बेंगलुरु में अपनी नई परियोजना में 2,000 करोड़ रुपए से अधिक में 1,450 से अधिक फ्लैट की बिक्री की है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ‘‘परियोजना के पहले चरण के पेश होने के बाद 2,000 करोड़ रुपए से अधिक में फ्लैट बेचे। यह परियोजना ‘बार्का' बेंगलुरु के देवनाहल्ली में गोदरेज एमएसआर सिटी में स्थित है।'' इस परियोजना को अप्रैल 2025 में पेश किया गया था।
कंपनी ने परियोजना के पहले चरण में 22 लाख से अधिक वर्ग फुट में बने 1,450 से अधिक फ्लैट की बिक्री की। गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा कि इस टाउनशिप परियोजना गोदरेज एमएसआर सिटी में करीब 56 लाख वर्ग फुट की एक विकास योग्य क्षमता है जिसे कंपनी आने वाले वर्षों में बेचने की योजना बना रही है। गोदरेज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।