DDA Housing Scheme: दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका! DDA ला रही है नई हाउसिंग स्कीम

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 01:06 PM

golden opportunity to buy a house in delhi dda is bringing a new housing scheme

दिल्लीवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राजधानी में एक नई आवासीय योजना – “प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025” को मंजूरी दे दी है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई।...

बिजनेस डेस्कः दिल्लीवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राजधानी में एक नई आवासीय योजना – “प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025” को मंजूरी दे दी है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई। योजना के तहत वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, पीतमपुरा, जसोला और अशोक पहाड़ी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 177 फ्लैट और 67 गैराज की पेशकश की जाएगी। DDA के अनुसार, योजना की विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया की घोषणा जल्द की जाएगी।

तीन आय वर्गों के लिए उपलब्ध होंगे फ्लैट

नई योजना के तहत उच्च आय वर्ग (HIG), मध्यम आय वर्ग (MIG) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए फ्लैट उपलब्ध होंगे। इन सभी फ्लैट्स और पार्किंग स्पेस की बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से की जाएगी। साथ ही, प्रमुख इलाकों में स्थित 67 कार/स्कूटर गैराज को भी ई-नीलामी के जरिए बेचा जाएगा।

व्यावसायिक संपत्तियों के लिए रियायतें

बैठक में DDA ने व्यावसायिक संपत्तियों से जुड़े दो बड़े फैसले भी लिए:

  • समामेलन शुल्क को सर्कल रेट के 10% से घटाकर 1% कर दिया गया है।
  • नीलामी गुणन कारक को सर्कल रेट के दोगुने से घटाकर 1.5 गुना कर दिया गया है।

नरेला को मिलेगा नई योजनाओं का लाभ

DDA ने नरेला क्षेत्र में विभिन्न सेक्टरों के लैंड यूज चेंज (CLU) को भी मंजूरी दी है, जिससे वहां शैक्षणिक संस्थान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और मल्टी-स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड स्टेडियम जैसी सुविधाओं के विकास का रास्ता साफ होगा।

साथ ही, DDA ने यह भी तय किया है कि जो सरकारी विभाग या विश्वविद्यालय नरेला में कम से कम 10 फ्लैटों की थोक खरीद करेंगे, उन्हें भी DDA की "अपना घर आवास योजना 2025" के तहत छूट मिलेगी।

  • LIG फ्लैटों पर 25% छूट
  • MIG, HIG और EWS फ्लैटों पर 15% की छूट मिलेगी।
IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!