HDFC बैंक ने फिर बदल दिए क्रेडिट कार्ड के नियम, रिवॉर्ड प्वॉइंट में होगा नुकसान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Aug, 2024 05:05 PM

hdfc bank again changed the rules of credit card there will be loss

एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए बुरी है। क्रेडिट कार्ड से होने वाले यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी शुल्क लगाए जाने के बाद, HDFC Bank ने फिर से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। नए नियम 1 सितंबर से लागू होने वाले हैं। नए नियमों के...

बिजनेस डेस्कः एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए बुरी है। क्रेडिट कार्ड से होने वाले यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी शुल्क लगाए जाने के बाद, HDFC Bank ने फिर से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। नए नियम 1 सितंबर से लागू होने वाले हैं। नए नियमों के अनुसार, अब बैंक ने क्रेडिट कार्ड भुगतान पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा तय कर दी है। इससे बिजली-पानी के बिल भुगतान, फोन या टीवी रिचार्ज जैसी सेवाओं पर अब केवल 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स ही मिलेंगे। पहले, प्रत्येक लेन-देन के बदले क्रेडिट कार्ड यूजर्स को विभिन्न रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते थे, जिन्हें वे अपनी आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल कर सकते थे।

बैंक ने रिवॉर्ड पॉइंट लिमिट सेट करने का निर्णय क्रेडिट कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने और कॉमर्शियल यूज में पर्सनल क्रेडिट कार्ड के उपयोग को बंद करने के लिए किया है। बैंक का कहना है कि कई मामलों में लोगों ने पर्सनल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बिजनेस से जुड़े ट्रांजेक्शन करने में किया है। साथ ही कुछ यूजर्स दूसरे लोगों के बिल भरकर भी रिवॉर्ड प्वॉइंट कमा रहे हैं। इससे उन्हें खर्च के आधार पर मिलने वाले ऑफर का लाभ भी मिल जाता है। इसी पर नियंत्रण के लिए रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा तय की गई है। अब हर महीने भुगतान पर महज 2000 रिवॉर्ड पॉइंट ही मिलेंगे। यूटिलिटी ट्रांजैक्शन को मर्चेंट कैटेगरी कोड (MCC) 4900 के जरिए ट्रैक किया जाएगा।

PunjabKesari

कितने मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट?

टेलीकॉम और केबल के बिल भुगतान पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा भी बदलेगी। इस कैटेगरी में हर महीने महज 2000 रिवॉर्ड पॉइंट ही दिए जाएंगे। इस श्रेणी के ट्रांजैक्शन को MCC 4812, 4814 और 4899 के ज़रिए ट्रैक किया जाएगा।

एप्पल प्रोडक्ट पर यूज कर सकेंगे पॉइंट्स

इन्फिनिया क्रेडिट कार्डधारक एचडीएफसी स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म के जरिए एप्पल प्रोडक्ट की खरीद पर अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को भुना सकते हैं अभी, एप्पल उत्पादों की संख्या पर कोई सीमा तय नहीं है ऐसे में आप अपने अकांउट में क्रेडिट हुए सारे पॉइंट्स को यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

एजुकेशन भुगतान पर नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट

CRED, Cheq, MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी ऐप के जरिए किए गए शिक्षा भुगतान पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। हालांकि अगर कोई क्रेडिट कार्ड धारक सीधे कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट या उनकी POS मशीन के जरिए भुगतान करता है, तो उसे रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।

1 अगस्त से भी बदले गए थे क्रेडिट कार्ड के कई नियम

एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर 1 अगस्त से कई नए नियम बदले थे। इसमें 50 हजार रुपए से ज्यादा का यूटिलिटी ट्रांजेक्शन करने पर 1 फीसदी फीस ली जा रही है। इसके अलावा बिजनेस कार्ड पर यह सीमा 75 हजार रुपए प्रति ट्रांजेक्शन कर दी गई है। हालांकि, इंश्योरेंस बिल को यूटिलिटी ट्रांजेक्शन नहीं माना गया है। 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!