Bank Merger: बैंक ग्राहकों के लिए अहम खबर, RBI ने 4 सहकारी बैंकों के विलय को दी मंजूरी, आज से लागू

Edited By Updated: 15 Dec, 2025 01:45 PM

important news for bank customers rbi approves the merger of 4 cooperative bank

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुजरात में चार सहकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी है। इन विलयों के बाद चार बैंक मिलकर दो बैंक रह जाएंगे। RBI ने इन मर्जर्स को अलग-अलग नोटिफिकेशन के जरिए स्वीकृति दी है। दोनों ही विलय बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट (Banking...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुजरात में चार सहकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी है। इन विलयों के बाद चार बैंक मिलकर दो बैंक रह जाएंगे। RBI ने इन मर्जर्स को अलग-अलग नोटिफिकेशन के जरिए स्वीकृति दी है। दोनों ही विलय बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट (Banking Regulation Act), 1949 के प्रावधानों के तहत मंजूर किए गए हैं और 15 दिसंबर 2025 से प्रभावी होंगे।

अमोद नागरिक बैंक का भुज मर्केंटाइल बैंक में विलय

पहले मामले में RBI ने अमोद स्थित द अमोद नागरिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के द भुज मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, अहमदाबाद में विलय की योजना को मंजूरी दी है। यह स्वीकृति बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 की धारा 44A को धारा 56 के साथ पढ़ते हुए दी गई है।

विलय के प्रभावी होने के बाद, 15 दिसंबर 2025 से अमोद नागरिक कोऑपरेटिव बैंक की सभी शाखाएं भुज मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक की शाखाओं के रूप में काम करेंगी।

अमरनाथ बैंक का कलुपुर कमर्शियल बैंक में विलय

RBI ने एक अलग आदेश में अहमदाबाद स्थित अमरनाथ कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के द कलुपुर कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, अहमदाबाद में स्वैच्छिक विलय को भी मंजूरी दी है। यह विलय भी बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के समान प्रावधानों के तहत स्वीकृत किया गया है और 15 दिसंबर 2025 से लागू होगा।

इस मर्जर के बाद अमरनाथ कोऑपरेटिव बैंक की सभी शाखाएं कलुपुर कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक की शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी।

सहकारी बैंकिंग सेक्टर में होगा बदलाव

RBI के नोटिफिकेशन के अनुसार, दोनों ही विलय स्वैच्छिक हैं और संबंधित बैंकों की आपसी सहमति से किए जा रहे हैं। इन फैसलों के साथ गुजरात के सहकारी बैंकिंग सेक्टर में संरचनात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। 15 दिसंबर 2025 से सभी संबंधित शाखाएं नई बैंकिंग व्यवस्था के तहत काम करना शुरू कर देंगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!