ऐसा चमकाएं अपना Credit Score कि बैंक खुद ऑफर करें लोन, आसान तरीकों से बनें स्मार्ट उधारकर्ता

Edited By Updated: 29 Jun, 2025 05:20 PM

how to improve credit score correct mistakes in credit report

अगर आप किसी बैंक या फाइनेंशियल संस्था से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले वो जिस चीज़ को देखते हैं वो है आपका क्रेडिट स्कोर। ये स्कोर बताता है कि आपने पहले लिए गए कर्ज़ को कितनी ईमानदारी से चुकाया है। अच्छा स्कोर न केवल लोन लेने में मदद करता है बल्कि...

नेशनल डेस्क: अगर आप किसी बैंक या फाइनेंशियल संस्था से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले वो जिस चीज़ को देखते हैं वो है आपका क्रेडिट स्कोर। ये स्कोर बताता है कि आपने पहले लिए गए कर्ज़ को कितनी ईमानदारी से चुकाया है। अच्छा स्कोर न केवल लोन लेने में मदद करता है बल्कि इससे आपको कम ब्याज दर, तेज़ प्रोसेसिंग और ज़्यादा लिमिट जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं। लेकिन अगर आपका स्कोर कमजोर है तो घबराइए मत। कुछ आसान आदतों और सही निर्णयों से आप अपना स्कोर बेहतर बना सकते हैं।

सबसे पहले जानें – क्रेडिट स्कोर क्या होता है?

क्रेडिट स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है जो आपके क्रेडिट बिहेवियर को दर्शाता है। भारत में ये स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। आमतौर पर 750 या उससे ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है।

स्कोर गिरा हुआ है? कोई बात नहीं, ये हैं 5 आसान उपाय

1. रिपोर्ट में गलतियों को तुरंत ठीक करवाएं

कभी-कभी क्रेडिट रिपोर्ट में गलती से कोई भुगतान ‘पेंडिंग’ दिख जाता है जबकि आपने उसे चुका दिया होता है। ऐसे में अपनी रिपोर्ट को समय-समय पर चेक करना जरूरी है। अगर कोई गड़बड़ी दिखे तो फौरन क्रेडिट ब्यूरो (जैसे CIBIL) से संपर्क करके उसे सुधारवाएं।

2. क्रेडिट उपयोग 30% से कम रखें

अगर आपके पास 20 लाख रुपये की कुल क्रेडिट लिमिट है तो कोशिश करें कि महीने में 6 लाख से ज्यादा खर्च न करें। यानी कुल लिमिट का 30% से कम उपयोग करें। इससे आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता नजर आते हैं। अगर ज़रूरत हो तो एक से ज़्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें, लेकिन संतुलन बनाकर।

3. हेल्दी क्रेडिट मिक्स बनाएं

सिर्फ एक ही तरह के कर्ज़ लेने की बजाय, अगर आपके पास अलग-अलग टाइप के कर्ज़ हैं (जैसे – क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, ऑटो लोन) तो यह आपकी क्रेडिट प्रोफाइल को मजबूत बनाता है। ध्यान रहे कि सिर्फ दिखावे के लिए कर्ज़ न लें। जितना ज़रूरत हो उतना ही लें लेकिन विविधता ज़रूर रखें।

4. हर भुगतान समय पर करें

EMI या क्रेडिट कार्ड बिल की एक भी लेट पेमेंट आपके स्कोर पर बुरा असर डाल सकती है। इसलिए ऑटो-डेबिट जैसे विकल्प चुनें और हर पेमेंट की समय पर पुष्टि करें। पेमेंट चाहे छोटा हो या बड़ा, वक्त पर होना जरूरी है।

5. पुराने और एक्टिव कार्ड बंद न करें

बहुत से लोग सोचते हैं कि पुराना क्रेडिट कार्ड बंद कर देना ठीक रहेगा, लेकिन ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है। पुराना कार्ड आपकी लंबी क्रेडिट हिस्ट्री दिखाता है जो स्कोर को पॉजिटिव तरीके से प्रभावित करता है। इसलिए जब तक कार्ड एक्टिव और बिना समस्या के चल रहा हो, उसे चालू रखें।

असर कब दिखेगा?

क्रेडिट स्कोर रातोंरात नहीं सुधरता। अगर आप आज से ही ऊपर बताए गए उपायों को अपनाते हैं तो 6 से 12 महीनों में आपको फर्क दिखने लगेगा। आपको नए लोन में कम ब्याज मिलेगा और लोन की मंजूरी भी जल्दी होगी।

लोन की प्लानिंग कर रहे हैं? क्रेडिट स्कोर को न भूलें

अगर आप घर, गाड़ी या पर्सनल जरूरतों के लिए लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो EMI की योजना बनाने के साथ-साथ क्रेडिट स्कोर सुधारने की तैयारी भी जरूरी है। जितना बेहतर स्कोर, उतनी आसान मंजूरी और उतनी ही सस्ती किस्त।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!