शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1600 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी में 500 अंक की बड़ी गिरावट

Edited By Updated: 24 Jan, 2022 02:26 PM

huge fall in the stock market bse breaks more than 1600 points

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की कमजोर शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 245.19 अंक यानी 0.42 फीसदी टूटकर 58,791.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 58.70 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 17,558.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।

नई दिल्लीः सप्ताह के पहले कारोबार दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। लाल निशान पर कारोबार शुरू करने के बाद इसमें गिरावट बढ़ती गई और तीन घंटे के कारोबार के दौरान ही बीएसई का सेंसेक्स 1600 अंक से ज्यादा टूट गया। फिलहाल, सेंसेक्स 1652 अंक फिसलकर 57,338 पर कारोबार पर कर रहा है। जबकि निफ्टी 505 अंक की कमी के साथ 17111 के स्तर पर आ चुका है। इस गिरावट की वजह से निवेशकों के लगभग 8 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं।

सोमवार को नायका, जोमैटो और पेटीएम जैसी कंपनियों के स्टॉक जमकर पिटे हैं। इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 181.51 अंक या 0.31 फीसदी टूटकर 58856 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 61.70 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 17555 पर खुला था। 

बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1126 शेयरों में तेजी आई थी, जबकि 1175 शेयरों में गिरावट और 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी पर प्रमुख गिरने वाले शेयरों में से थे, जबकि ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, एचयूएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एसबीआई फायदे में चल रहे थे। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 427 अंक टूटकर 59,037 के स्तर पर बंद, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140 अंक की गिरावट के साथ 17,617 के स्तर पर बंद हुआ था। 

शेयर बाजार में गिरावट का यह ट्रेंड पिछले 5 दिन से जारी है। आज बाजार में हुई गिरावट 5 दिन में सबसे ज्यादा है। पिछले मंगलवार को इसमें 554, बुधवार को 656, गुरुवार को 634 और शुक्रवार को 427 अंक की गिरावट आई थी।

 

 

इन कंपनियों में भी गिरावट दिखी
इनके साथ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, टाइटन, कोटक बैंक, HDFC बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, TCS भी गिरावट में हैं। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में मारुति, ICICI बैंक, पावरग्रिड, एयरटेल, रिलायंस और SBI हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 268.50 लाख करोड़ रुपए है।

बीते हफ्ते जानिए कैसी रही बाजार की चाल
17 जनवरी को पॉजिटिव शुरुआत के बाद भारतीय बाजार अगले 4 करोबारी सत्रों के दबाव में रहे। 21 जनवरी 2022 को समाप्त हफ्ते में कमजोर ग्लोबल संकेतों, अमेरिका में मौद्रिक नीतियों में कड़ाई की संभावनाओं, यूएस ट्रेजरी यील्ड और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और एफआईआई की लगातार बिकवाली के चलते बाजार दबाव में रहा। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2,185.85 अंक यानी 3.57 फीसदी गिरकर 59,037.18 के स्तर परबंद हुआ है। वहीं निफ्टी 638.55 अंक यानी 3.49 फीसदी की गिरावट के साथ 17,617.2 के स्तर पर बंद हुआ।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!