Share Market Crash: सप्ताह के पहले दिन मार्केट खुलते ही निवेशकों को लगा बड़ा झटका, डूबे लाखों करोड़ रुपए

Edited By Updated: 24 Feb, 2025 10:18 AM

investors got a big shock early in the morning 3 5 lakh crores were lost

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार 24 फरवरी को खुलते ही धड़ाम से गिर गए। सेंसेक्स 740 अंक तक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 22,600 के भी नीचे चला गया। गिरावट इतनी तेज थी कि महज 5 मिनट में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट करीब...

बिजनेस डेस्कः कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार 24 फरवरी को खुलते ही धड़ाम से गिर गए। सेंसेक्स 740 अंक तक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 22,600 के भी नीचे चला गया। गिरावट इतनी तेज थी कि महज 5 मिनट में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट करीब 3.5 लाख करोड़ रुपए डूब गया। ब्राडर मार्केट में भी हाहाकार की स्थित रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.46 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.8 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा था। यहां तक कि सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

सुबह 9.20 बजे के करीब, बीएसई सेंसेक्स 581.39 अंक या 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 74,729.67 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 172.75 अंक या 0.76 फीसदी लुढ़ककर 22,623.15 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹3.40 लाख करोड़ डूबे

सुबह 9.20 बजे के करीब, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 398.80 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 21 फरवरी को 402.20 लाख करोड़ रुपए रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 5 मिनट में 3.40 लाख करोड़ रुपए घटा गया है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.40 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है।

निफ्टी पर ONGC, ट्रेंट, NTPC, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस प्रमुख नुकसान में रहे, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स और टाटा कंज्यूमर लाभ में रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!