धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र में 10 साल में जमीन की कीमत 10 गुना बढ़ी: डेवलपर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 May, 2025 05:18 PM

land prices in dholera special investment region have increased

गुजरात में धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के तहत एक योजनाबद्ध स्मार्ट शहर है, जिसमें निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के कारण पिछले एक दशक में जमीन की कीमतों में लगभग 10 गुना वृद्धि देखी गई है। डेवलपरों ने यह जानकारी दी। धोलेरा...

अहमदाबादः गुजरात में धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे के तहत एक योजनाबद्ध स्मार्ट शहर है, जिसमें निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के कारण पिछले एक दशक में जमीन की कीमतों में लगभग 10 गुना वृद्धि देखी गई है। डेवलपरों ने यह जानकारी दी। धोलेरा स्थित डेवलपर आइजी ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक (एमडी) ललित परिहार ने कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, धोलेरा क्षेत्र में विभिन्न टाउन प्लानिंग (टीपी) योजनाओं में प्रति वर्ग गज की कीमतें बढ़कर 7,000 रुपए 10,000 रुपए तक हो गई हैं।

परिहार ने कहा कि अन्य टीपी योजनाओं के लिए कीमतें 3,000 रुपए से लेकर 7,000 रुपए प्रति वर्ग गज तक हैं, जो पिछले 10 वर्षों में 10 गुना वृद्धि दर्शाती है। धोलेरा स्थित एक अन्य डेवलपर, इन्फिनिटी इंफ्राकॉन के साझेदार ऋतुराजसिंह चूडास्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय माल वहन हवाई अड्डे और अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेस-वे जैसी प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, जो 2025 में चालू हो जाएंगी, धोलेरा के विकास को गति देने के लिए तैयार हैं। डेवलपर्स ने कहा कि 109 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है, जबकि भीमनाथ-धोलेरा चौड़ी रेल लाइन और वंदे मेट्रो जैसी परियोजनाएं क्षेत्रीय संपर्क को और बढ़ावा देंगी। 

परिहार ने कहा, “अब जब बुनियादी ढांचा जमीन पर दिखाई दे रहा है, तो निवेशकों का विश्वास उच्चतम स्तर पर है। जमीन की कीमतों में वृद्धि इस बदलाव का प्रतिबिंब है। यह आंकड़ा धोलेरा के एक उच्च-संभावित रियल एस्टेट गंतव्य के रूप में उभरने को और पुष्ट करता है।” धोलेरा आईएसआर तेजी से एक प्रमुख निवेश केंद्र के रूप में उभर रहा है, जो टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की 91,000 करोड़ रुपए की सेमीकंडक्टर परियोजना सहित 100 से अधिक कंपनियों से निवेश आकर्षित कर रहा है। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!