Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Oct, 2025 01:37 PM

रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए 2,300 करोड़ रुपए की आवासीय परियोजना विकसित करने को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में एक भूखंड का अधिग्रहण किया है। इस...
नई दिल्लीः रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए 2,300 करोड़ रुपए की आवासीय परियोजना विकसित करने को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में एक भूखंड का अधिग्रहण किया है। इस जमीन के अधिग्रहण के साथ लोढ़ा डेवलपर्स ने चालू वित्त वर्ष में कई भूखंड खरीदने का लक्ष्य पूरा कर लिया है, जिनसे कुल 25,000 करोड़ रुपए की आय होने की संभावना है।
वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के परिचालन विवरण में कंपनी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में हमने मुंबई महानगर क्षेत्र में 2,300 करोड़ रुपए के सकल विकास मूल्य (जीडीवी) वाली एक परियोजना जोड़ी है।''
हालांकि, इसमें यह उल्लेख नहीं किया गया कि भूमि अधिग्रहण एकमुश्त खरीद थी या भूस्वामी के साथ संयुक्त विकास समझौता था। व्यवसाय विकास के संबंध में, लोढ़ा डेवलपर्स ने कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में ही 25,000 करोड़ रुपए का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त कर लिया है और हमारे पास आगे के लिए मजबूत परियोजनाएं मौजूद हैं।''