बड़ी छंटनी! 4,000 नौकरियों की कटौती करेगी यह कंपनी, जानें क्यों?

Edited By Updated: 29 Sep, 2025 04:44 PM

lufthansa airline group will cut 4 000 jobs by 2030

लुफ्थांसा समूह ने सोमवार को कहा कि वह 2030 तक कृत्रिम मेधा, डिजिटलीकरण और सदस्य एयरलाइनों के बीच काम के एकीकरण की मदद से 4,000 नौकरियां कम करेगा। कंपनी ने इसके साथ ही हवाई यात्रा की मजबूत मांग की उम्मीद जताई और आने वाले वर्षों में बेहतर मुनाफे का...

फ्रैंकफर्टः लुफ्थांसा समूह ने सोमवार को कहा कि वह 2030 तक कृत्रिम मेधा, डिजिटलीकरण और सदस्य एयरलाइनों के बीच काम के एकीकरण की मदद से 4,000 नौकरियां कम करेगा। कंपनी ने इसके साथ ही हवाई यात्रा की मजबूत मांग की उम्मीद जताई और आने वाले वर्षों में बेहतर मुनाफे का अनुमान लगाया। कंपनी ने कहा कि ज्यादातर नौकरियों की कटौती जर्मनी में होंगी और परिचालन भूमिकाओं के बजाय प्रशासनिक भूमिकाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 

लुफ्थांसा समूह ने कहा कि वह सदस्य एयरलाइनों लुफ्थांसा, स्विस, ऑस्ट्रियन एयरलाइंस, ब्रसेल्स एयरलाइंस और आईटीए एयरवेज के बीच एकीकरण को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। समूह ने बताया, ''इस बात की समीक्षा की जा रही है कि भविष्य में कौन सी गतिविधियां आवश्यक नहीं होंगी।'' कंपनी ने कहा कि डिजिटलीकरण और कृत्रिम मेधा द्वारा लाए गए गहन परिवर्तन व्यावसायिक क्षेत्रों और गतिविधियों में दक्षता बढ़ाएंगे। 

एयरलाइन समूह ने म्यूनिख में निवेशकों और विश्लेषकों के लिए एक प्रस्तुति में अपनी रणनीतिक योजनाएं प्रस्तुत कीं। इसमें कहा गया कि विमानों और इंजनों की आपूर्ति श्रृंखलाओं में तनाव के बीच उसे हवाई यात्रा की जोरदार मांग देखने को मिल रही है। लुफ्थांसा समूह ने कहा कि उसे दशक के अंत तक 'लाभ में उल्लेखनीय वृद्धि' की उम्मीद है और वह कंपनी के इतिहास में सबसे बड़े बेड़े के आधुनिकीकरण की तैयारी कर रहा है। इसके तहत 2030 तक 100 लंबी दूरी के विमानों सहित 230 से अधिक नए विमान शामिल किए जाएंगे। 


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!