म्यूचुअल फंड्स का अक्टूबर में IPO पर बड़ा दांव, निवेश 13,500 करोड़ पार

Edited By Updated: 17 Nov, 2025 11:16 AM

mutual funds bet big on ipos in october investments cross rs13 500 crore

अक्टूबर का महीना IPO बाजार के लिए बेहद मजबूत साबित हुआ। इस दौरान कई बड़े पब्लिक इश्यू लॉन्च हुए और निवेशकों की ओर से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे दिग्गज इश्यू इसका उदाहरण हैं। खास बात यह रही कि म्यूचुअल फंड्स ने इन IPO में...

बिजनेस डेस्कः अक्टूबर का महीना IPO बाजार के लिए बेहद मजबूत साबित हुआ। इस दौरान कई बड़े पब्लिक इश्यू लॉन्च हुए और निवेशकों की ओर से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे दिग्गज इश्यू इसका उदाहरण हैं। खास बात यह रही कि म्यूचुअल फंड्स ने इन IPO में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अक्टूबर में आए 10 प्रमुख IPO में म्यूचुअल फंड्स ने कुल 13,500 करोड़ रुपए का निवेश किया, जबकि इन इश्यू ने सामूहिक रूप से 45,000 करोड़ रुपए से अधिक जुटाए।

किन IPO में मिला सबसे अधिक MF का निवेश?

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस के IPO में म्यूचुअल फंड्स की ओर से सबसे अधिक रुचि देखने को मिली। आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंडों ने इसके 2,518 करोड़ रुपए के इश्यू में से लगभग 71 फीसदी सब्सक्राइब किया और लगभग 1,808 करोड़ रुपए का निवेश किया। मिडवेस्ट और केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट में भी अच्छी डिमांड देखने को मिली। म्यूचुअल फंडों ने प्रत्येक इश्यू में लगभग 55 प्रतिशत हिस्सा लिया। वहीं दूसरी ओर रूबिकॉन रिसर्च को लगभग 50 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें 1,378 करोड़ रुपए के इश्यू आकार के मुकाबले 676 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट, दोनों ने म्यूचुअल फंडों से लगभग 45 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त किया, जिसमें क्रमशः 5,237 करोड़ रुपए और 1,414 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जबकि उनके इश्यू आकार क्रमशः 11,600 करोड़ रुपए और 3,000 करोड़ रुपए थे।

IPO में म्यूचुअल फंड निवेश (शीर्ष 10 इश्यू)

IPO MF निवेश (₹ करोड़)     इश्यू साइज (₹ करोड़)
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया     5,237.2     11,607
टाटा कैपिटल  2,008.9     15,511.9
केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस 1,807.7 2,517.5
वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट 1,413.1  3,000
लेंसकार्ट सॉल्यूशंस 1,130.1  7,278
केनरा रोबेको AMC   714.8   1,326.1
रूबिकॉन रिसर्च     675.8    1,377.7
मिडवेस्ट     250.8    451.1
ऑर्कला इंडिया   191.9    1,667.5
स्टड असेसरीज       97     455.5



टाटा कैपिटल के बड़े इश्यू को मिला कम MF निवेश

टाटा कैपिटल के 15,511 करोड़ रुपए के विशाल IPO को म्यूचुअल फंड्स की ओर से अपेक्षाकृत कम हिस्सेदारी मिली। MF की भागीदारी सिर्फ 13% यानी 2,008 करोड़ रुपए रही। लेंसकार्ट सॉल्यूशंस के इश्यू में भी MF की हिस्सेदारी 15% रही, जहां 7,278 करोड़ रुपए के इश्यू में से 1,130 करोड़ रुपए का निवेश आया। रूबिकॉन रिसर्च को लगभग 675 करोड़ रुपए और मिडवेस्ट को 451 करोड़ रुपए के मुकाबले 250 करोड़ रुपए के MF निवेश मिले।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!