14 महीने के बाद Nifty ने तोड़ा रिकॉर्ड, सेंसेक्स 86000 के पार, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Edited By Updated: 27 Nov, 2025 11:03 AM

nifty breaks record after 14 months bse crosses 86000 investors are happy

भारतीय शेयर बाजार ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नया रिकॉर्ड बना दिया है। पिछले साल सितंबर से अपने पुराने हाई से नीचे फिसलता बाजार आज नई ऊंचाई पर पहुंच गया। Nifty50 आज 102 अंक चढ़कर 26,306.55 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया, जो इसके पिछले रिकॉर्ड...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद नया रिकॉर्ड बना दिया है। पिछले साल सितंबर से अपने पुराने हाई से नीचे फिसलता बाजार आज नई ऊंचाई पर पहुंच गया। Nifty50 आज 102 अंक चढ़कर 26,306.55 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया, जो इसके पिछले रिकॉर्ड 26,277.35 को पार कर गया। सेंसेक्स 425.02 अंक उछलकर 86,034.53 पर कारोबार कर रहा है, इसका रिकॉर्ड हाई 85,978.25 रहा है।

BSE में मिलाजुला कारोबार

BSE के टॉप 30 शेयरों में 19 शेयर चढ़े, जबकि 11 शेयरों में गिरावट रही।

टॉप परफॉर्मर: बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व
लूजर: जोमैटो, कोटक महिंद्रा बैंक
PSU बैंक, कंज्यूमर और ऑयल & गैस को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर्स में तेजी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने-चांदी की कीमतों पर लगा ब्रेक, आज इतनी सस्ती हुई 10g पीली धातु

टॉप गेनर स्टॉक्स

गनेश हाउसिंग: 10% से ज्यादा उछाल

पटेल इंजीनियरिंग: 10% से अधिक की तेजी

टाटा टेलि (महा), Gillette India: करीब 5% उछाल

तेजस नेटवर्क: 4% से ज्यादा तेजी

टाटा पावर, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस: लगभग 1.5% बढ़त

यह भी पढ़ें: Penny Stock: 1 लाख को 3 लाख बनाने वाला यह स्टॉक 1 रुपए पर आया, लगातार लग रहा लोअर सर्किट

85 शेयरों में अपर सर्किट

BSE के 3,321 शेयरों में:

  • 1,853 शेयर चढ़े
  • 1,262 शेयर गिरे
  • 206 शेयर स्थिर रहे

इसके अलावा:

  • 60 शेयरों ने 52-हफ्ते का हाई,
  • 53 शेयरों ने 52-हफ्ते का लो बनाया।
  • 85 शेयर अपर सर्किट में और 60 लोअर सर्किट में रहे।

एक दिन पहले बड़ी तेजी

गौरतलब‍ है कि बुधवार को शेयर बाजार में गजब की तेजी देखी गई थी, निफ्टी ने काफी दिनों बाद एक ही दिन में 300 अंक उछला था और सेंसेक्‍स 1000 अंक। साथ ही निवेशकों ने भी जबरदस्‍त कमाई की थी। बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.50 लाख करोड़ रुपए एक ही दिन में चढ़ा था। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!