Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Nov, 2025 10:53 AM

नए महीने की शुरुआत के साथ ही आम लोगों से जुड़ी कई अहम नियमों और व्यवस्थाओं में बदलाव लागू हो गए हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा, चाहे बात बैंकिंग की हो, टैक्सेशन की या सरकारी दस्तावेजों की। आइए जानते हैं 1 नवंबर 2025 से लागू हुए इन...
बिजनेस डेस्कः नए महीने की शुरुआत के साथ ही आम लोगों से जुड़ी कई अहम नियमों और व्यवस्थाओं में बदलाव लागू हो गए हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा, चाहे बात बैंकिंग की हो, टैक्सेशन की या सरकारी दस्तावेजों की। आइए जानते हैं 1 नवंबर 2025 से लागू हुए इन प्रमुख परिवर्तनों के बारे में विस्तार से।
SBI कार्ड यूजर्स के लिए नई फीस
सबसे पहले, एसबीआई कार्डधारकों के लिए नई फीस व्यवस्था लागू हुई है। अब यदि आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से स्कूल या कॉलेज की फीस जैसे शैक्षणिक भुगतान थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे CRED या MobiKwik के माध्यम से करते हैं, तो उस पर 1% अतिरिक्त चार्ज देना होगा। इसके अलावा, अगर आप डिजिटल वॉलेट जैसे Paytm या PhonePe में ₹1,000 से अधिक राशि एसबीआई कार्ड से लोड करते हैं, तो उस पर भी यही 1% शुल्क लगेगा।

आधार अपडेट फीस बदली
आधार कार्ड अपडेट शुल्क में भी बड़ा बदलाव किया गया है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने बच्चों के आधार कार्ड अपडेट को पूरी तरह मुफ्त कर दिया है, जो अगले एक साल तक लागू रहेगा। वहीं, वयस्कों के लिए नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर में बदलाव कराने पर ₹75 शुल्क देना होगा, जबकि बायोमीट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट या आई स्कैन) के लिए ₹125 देना होगा। अब कुछ बुनियादी बदलाव जैसे नाम, जन्मतिथि या पता बिना किसी दस्तावेज अपलोड किए भी किए जा सकेंगे।
नए GST स्लैब लागू
इसके अलावा, जीएसटी ढांचे में भी बड़ा सुधार किया गया है। सरकार ने 1 नवंबर से पुराने चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) को घटाकर केवल दो स्लैब में बदल दिया है। अब 12% और 28% वाले स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। विलासिता और हानिकारक वस्तुओं पर अब 40% तक का जीएसटी लगाया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य टैक्स सिस्टम को अधिक सरल और पारदर्शी बनाना है।

बैंक नॉमिनेशन के नए नियम
बैंक नॉमिनेशन नियमों में भी बदलाव हुआ है। अब एक खाते, लॉकर या सेफ कस्टडी के लिए ग्राहक चार नॉमिनी तक जोड़ सकेंगे। साथ ही, नॉमिनी जोड़ने या बदलने की प्रक्रिया को आसान और पूरी तरह ऑनलाइन बना दिया गया है, जिससे किसी आपात स्थिति में परिवार को फंड्स तक पहुंचने में आसानी होगी।
NPS से UPS की टाइम लिमिट बढ़ाई गई
अंत में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहतभरी खबर है। जो कर्मचारी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में स्थानांतरित होना चाहते हैं, उन्हें अब 30 नवंबर 2025 तक का अतिरिक्त समय दिया गया है। इससे कर्मचारियों को अपने विकल्पों का आकलन करने और बेहतर वित्तीय योजना बनाने का मौका मिलेगा।

पेंशन पाने वालों को लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा
सभी रिटायर्ड सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट एम्प्लॉयीज़ को नवंबर के अंत तक अपना सालाना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। यह उनकी बैंक ब्रांच में या जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है। डेडलाइन मिस करने से पेंशन पेमेंट में देरी या रुकावट हो सकती है।
PNB में लॉकर फीस में बदलाव
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) जल्द ही पूरे भारत में अपने लॉकर रेंट फीस में बदलाव करेगा। नई रेट्स लॉकर के साइज और कैटेगरी पर डिपेंड करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपडेटेड फीस की अनाउंसमेंट नवंबर में होने की उम्मीद है और नोटिफिकेशन के 30 दिन बाद ये प्रभावी हो जाएंगी।