Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jul, 2025 01:52 PM

रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स लिमिटेड ने कारोबार विस्तार के लिए निजी नियोजन के आधार पर ऋणपत्र जारी कर 431 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी अनुषंगी कंपनी ओमेक्स न्यू चंडीगढ़ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने...
नई दिल्लीः रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स लिमिटेड ने कारोबार विस्तार के लिए निजी नियोजन के आधार पर ऋणपत्र जारी कर 431 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी अनुषंगी कंपनी ओमेक्स न्यू चंडीगढ़ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने निजी नियोजन के जरिये एक लाख रुपए अंकित मूल्य के 43,100 गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी एवं आवंटित करके 431 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
ओमेक्स ने हाल ही में 1,200 करोड़ रुपए के निवेश से एक टाउनशिप विकसित करने के लिए इंदौर में 450 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की घोषणा की थी। देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक ओमेक्स की उत्तर व मध्य भारत के आठ राज्यों के 30 शहर में अच्छी मौजदूगी है।