Real estate sector में 45% की बढ़ोतरी: जुलाई-सितंबर तिमाही में संस्थागत निवेश लगभग 1.15 अरब डॉलर

Edited By Updated: 02 Oct, 2024 01:09 PM

real estate sector up 45  institutional investment around 1 15 billion

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान भारतीय रियल एस्टेट (Indian Real Estate) क्षेत्र में संस्थागत निवेश 45% बढ़कर लगभग 1.15 अरब डॉलर हो गया है। रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी कोलियर्स इंडिया (colliers india) द्वारा जारी हालिया आंकड़ों के अनुसार, निवेशक प्रीमियम...

बिजनेस डेस्कः जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान भारतीय रियल एस्टेट (Indian Real Estate) क्षेत्र में संस्थागत निवेश 45% बढ़कर लगभग 1.15 अरब डॉलर हो गया है। रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी कोलियर्स इंडिया (colliers india) द्वारा जारी हालिया आंकड़ों के अनुसार, निवेशक प्रीमियम घरों और कार्यालयों की मजबूत मांग का लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई-सितंबर के दौरान रियल एस्टेट में संस्थागत निवेश 114.87 करोड़ डॉलर रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 79.34 करोड़ डॉलर था। कंपनी ने बताया कि कुल रियल एस्टेट बाजार में विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में से कार्यालय खंड ने इस साल की तीसरी तिमाही में 61.63 करोड़ डॉलर का कारोबार आकर्षित किया, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही के 7.91 करोड़ डॉलर से सात गुना अधिक है।

यह भी पढ़ेंः Gold Price: सोना खरीदने का सुनहरा मौका, अब देर की तो पड़ेगा पछताना, इतना महंगा होगा Gold

कोविड महामारी के बाद आवासीय क्षेत्र में मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जिसमें निवेश में 40% की वृद्धि हुई है। यह राशि 27.46 करोड़ डॉलर से बढ़कर 38.48 करोड़ डॉलर हो गई।

हालांकि, औद्योगिक और भंडारण क्षेत्र में कोष प्रवाह में 72% की गिरावट देखी गई, जो पिछले साल की सितंबर तिमाही के 34.03 करोड़ डॉलर से घटकर इस साल की समान तिमाही में 9.52 करोड़ डॉलर रह गया। मिश्रित उपयोग परियोजनाओं में निवेश 2.72 करोड़ डॉलर से लगभग दोगुना होकर 5.24 करोड़ डॉलर हो गया।

यह भी पढ़ेंः Flipkart से महिला ने ऑर्डर किया iPhone 15, डिलीवरी देने आ गए दो-दो Delivery Boy, फिर जानें क्या हुआ

वैकल्पिक परिसंपत्तियों को जुलाई-सितंबर तिमाही में कोई वित्त पोषण नहीं मिला, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 7.22 करोड़ डॉलर प्राप्त हुआ था। इस श्रेणी में डेटा सेंटर, जीवन विज्ञान, अवकाश गृह, छात्रावास और स्कूल शामिल हैं। कुल मिलाकर घरेलू निवेश 50 करोड़ डॉलर पर मजबूत रहा, जो जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कुल प्रवाह का 44% है।

कोलियर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक (पूंजी बाजार एवं निवेश सेवा) पियूष गुप्ता ने कहा, "भारतीय रियल्टी में संस्थागत प्रवाह निरंतर बना हुआ है, जो निवेशकों के निरंतर विश्वास को दर्शाता है। निवेशक वैश्विक और घरेलू पूंजी के बीच अच्छी तरह से विविधतापूर्ण हैं। जबकि कार्यालय परिसंपत्तियों पर मुख्य ध्यान दिया गया है, औद्योगिक, भंडारण और आवासीय क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण गति प्राप्त हो रही है।"
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!