रिलायंस का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 14 लाख करोड़ रुपए mcap वाली देश की पहली कंपनी बनी

Edited By Updated: 24 Jul, 2020 01:39 PM

reliance created another record market cap broke all records

भारतीय शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज को हर दिन नई सफलता मिल रही है। शुक्रवार को आरआईएल का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ऐसा करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है।

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज को हर दिन नई सफलता मिल रही है। शुक्रवार को आरआईएल का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ऐसा करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। कंपनी का शेयर भाव 2100 रुपए के भाव के ऊपर बना हुआ है, यह रिलायंस के शेयर का उच्चतम स्तर है।  

इस तरह की खबरें हैं कि अमेजन की रिलायंस की खुदरा इकाई में हिस्सेदारी के अधिग्रहण की योजना है। इस खबर का समर्थन कंपनी के शेयर को मिल रहा है। आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने बुधवार को ही 2000 रुपए के भाव को छू लिया था। 

PunjabKesari

रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप 14 लाख करोड़ के पार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। शेयर ने एक हफ्ते में 16 फीसदी, एक महीने में 24 फीसदी, तीन महीने में 57 फीसदी, 9 महीने में 55 फीसदी और एक साल में 70 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

PunjabKesari

देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज- मार्केट कैप-14.40 लाख करोड़ रुपए
  • टीसीएस (टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस)- मार्केट कैप-8 लाख करोड़ रुपए
  • HDFC बैंक- मार्केट कैप-6 लाख करोड़ रुपए
  • HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड)- मार्केट कैप-5 लाख करोड़ रुपए
  • इन्फोसिस- मार्केट कैप-3.90 लाख करोड़ रुपए
  • HDFC लिमिटेड- मार्केट कैप-3.20 लाख करोड़ रुपए
  • भारती एयरटेल- मार्केट कैप-3 लाख करोड़ रुपए
  • कोटक महिंद्रा बैंक- मार्केट कैप-2.67 लाख करोड़ रुपए
  • ITC- (इंडियन टोबैको कंपनी)- मार्केट कैप-2.44 लाख करोड़ रुपए
  • ICICI Bank- मार्केट कैप- 2.30 लाख करोड़ रुपए

PunjabKesari

एशिया में रिलायंस 10वें पायदान पर
एशिया में सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस 10वें पायदान पर है। वैश्विक स्तर पर चीन की अलीबाबा ग्रुप 7वें स्थान पर है। दुनिया की 100 मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भी शामिल है। BSE पर TCS के एक शेयर का भाव 2,170.75 रुपए है। फिलहाल ​टीसीएस का मार्केट कैप 109 अरब डॉलर यानी 8.14 लाख करोड़ रुपए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!