SBI की बड़ी सुविधाः खुद कर सकेंगे पासबुक अपडेट, ब्रांच जाने की जरूरत ही नहीं

Edited By Updated: 22 Dec, 2019 05:03 PM

sbi bank account passbook updation how to do yourself check online

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स को पासबुक अपडेट कराने के लिए एक खास सुविधा भी देता है। इसके लिए अब ब्रांच जाने की जरूरत ही नहीं होती। एसबीआई कई जगह पासबुक प्रिटिंग कियोस्क (passbook printing kiosk) की सुविधा स्वयं के...

बिजनेस डेस्कः देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स को पासबुक अपडेट कराने के लिए एक खास सुविधा भी देता है। इसके लिए अब ब्रांच जाने की जरूरत ही नहीं होती। एसबीआई कई जगह पासबुक प्रिटिंग कियोस्क (passbook printing kiosk) की सुविधा स्वयं के नाम से देता है। किसी भी बैंक के लिए पासबुक उस कस्टमर के फाइनेंशियल हेल्थ का सबसे अहम इंटरनल रिकॉर्ड होता है। पासबुक में कस्टमर के अकाउंट ओपन होने से लेकर वर्तमान समय तक के ट्रांजेक्शन को देखा जा सकता है। आप स्वयं सर्विस से खुद ही अपना पासबुक बिना ब्रांच गए प्रिंट करा सकते हैं। इसमें बार कोड टेक्नोलॉजी से प्रिंट होता है।

PunjabKesari

इसमें आप सेविंग अकाउंट, रेकरिंग अकाउंट और पीपीएफ अकाउंट को प्रिंट करा सकते हैं। स्वयं एक ऑटोमेटिक प्रिंटिंग मशीन है, जो एटीएम के साथ लगा होता है। एसबीआई ने हाल में अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में कहा है कि पासबुक अपडेट कराने के लिए लाइन में लगने की अब जरूरत नहीं है। आप स्वयं मशीन से महज कुछ क्लिक्स से पासबुक को अपडेट कर सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं। बैंक ने यह भी कहा है कि YONO Lite app में आप एम-पासबुक फीचर के जरिए भी अपना पासबुक अपडेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

स्वयं की मदद से प्रिंट कराने के लिए ये प्रक्रिया करनी होती है पूरी

  • चूकि स्वयं मशीन प्रिंट का काम बारकोड टेक्नोलॉजी आधारित है तो आपके सबसे पहले एक बार अपने ब्रांच जाकर बारकोड स्टिकर (barcode sticker) लेना होगा।
  • अब स्वयं कियोस्क मशीन पर आकर अपनी भाषा चुननी होती है।
  • यहां पासबुक के अंतिम प्रिटेड पेज को सामने डालना होता है।
  • अगर एक पेज से ज्यादा पेज पर प्रिंटेड है तो पेज पलटें।
  • यह काम बेहद आसान, बिना किसी ज्यादा मेहनत और कम समय में हो जाता है।

PunjabKesari

YONO Lite app में एम-पासबुक फीचर 

  • इसके लिए SBI YONO ऐप पर लॉग इन करें।
  • अब Accounts पर क्लिक करें।
  • अब My Balance पर क्लिक करें।
  • अब यहां सेविंग अकाउंट सलेक्ट करें।
  • क्लिक करने पर आप सभी ट्रांजेक्शन को यहां देख पाएंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!