12 दिन में ₹42,742 करोड़ का प्रॉफिट, शेयर में उछाल से हुआ मोटा मुनाफा

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 12:25 PM

share became a rocket this stock changed the fortune ceo earned

शेयर बाजार में जहां जोखिम अधिक होता है, वहीं कभी-कभी ऐसे शेयर भी उभरते हैं जो निवेशकों को चौंका देते हैं। बीते कुछ दिनों से गुमनाम AI क्लाउड स्टार्टअप CoreWeave के स्टॉक ने हाल ही में कुछ ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है। अमेरिकी बाजार में लिस्टेड इस...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में जहां जोखिम अधिक होता है, वहीं कभी-कभी ऐसे शेयर भी उभरते हैं जो निवेशकों को चौंका देते हैं। बीते कुछ दिनों से गुमनाम AI क्लाउड स्टार्टअप CoreWeave के स्टॉक ने हाल ही में कुछ ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है। अमेरिकी बाजार में लिस्टेड इस कंपनी के शेयर ने सिर्फ दो महीनों में 300% की जबरदस्त तेजी दिखाई है, जिससे निवेशकों के साथ-साथ कंपनी के टॉप मैनेजमेंट की भी किस्मत चमक गई है।

40 डॉलर से 187 डॉलर तक की उड़ान

CoreWeave ने इस साल मार्च में 40 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर स्टॉक मार्केट में एंट्री की थी। शुरुआत में इसका प्रदर्शन कमजोर रहा और यह गिरकर 33.52 डॉलर तक चला गया लेकिन माइक्रोसॉफ्ट, ओपन एआई और एनवीडिया जैसे दिग्गजों के साथ हुए डील्स और AI सेक्टर में तेजी के चलते इस स्टॉक ने 187 डॉलर तक की उछाल ली। हालांकि, बीते शुक्रवार को यह 159.99 डॉलर पर बंद हुआ।

12 दिन में CEO की दौलत 42,000 करोड़ रुपए बढ़ी

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, CoreWeave के CEO और पूर्व हेज फंड मैनेजर माइकल इंट्रेटर (Michael Intrator) की नेटवर्थ केवल 12 दिनों में 5 अरब डॉलर से बढ़कर 10 अरब डॉलर हो गई है यानी करीब 42,742 करोड़ रुपए का मुनाफा। कंपनी के अन्य सह-संस्थापक भी अब अरबपतियों की सूची में शामिल हो चुके हैं:

  • ब्रायन वेन्टुरो (CSO) – 6.4 अरब डॉलर नेटवर्थ
  • ब्रैनिन मैकबी (CDO) – 4.7 अरब डॉलर नेटवर्थ

CEO को था भरोसा, बन गई बड़ी कंपनी

CoreWeave की शुरुआत भले ही सुस्त रही हो लेकिन CEO माइकल इंट्रेटर को अपनी कंपनी की ग्रोथ पर भरोसा था। उन्होंने हाल ही में फॉर्च्यून को दिए इंटरव्यू में कहा कि, "हमें यकीन था कि हमारे बिजनेस मॉडल और तकनीकी क्षमता के जरिए हम अपने ग्राहकों को बड़ा मूल्य दे पाएंगे।"

आज, CoreWeave AI सेक्टर में सबसे तेजी से उभरते स्टॉक्स में से एक बन चुका है और इसका यह रफ्तारभरा सफर निवेशकों के लिए भी प्रेरणा बन गया है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!