Gold Price Fall 27 January: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उलटफेर, खरीदने से पहले चेक करें आज के दाम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Jan, 2025 10:11 AM

sharp fall in gold and silver prices on monday gold price slipped

पिछले सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव के बीच आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोना-चांदी खरीदारों को राहत मिली है। आज सोमवार 27 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोने के वायदा भाव में तेज गिरावट आई है। सोने का भाव 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 79,821 रुपए...

बिजनेस डेस्कः पिछले सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव के बीच आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोना-चांदी खरीदारों को राहत मिली है। आज सोमवार 27 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोने के वायदा भाव में तेज गिरावट आई है। सोने का भाव 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 79,821 रुपए जबकि चांदी की कीमत 0.98 फीसदी टूटी है, ये 90,700 रुपए पर कारोबर कर रही है।

शुक्रवार को 83,000 के पार पहुंचा सोना 

इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार आठवें सत्र में तेजी जारी रही और यह 200 रुपए चढ़कर पहली बार 83,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए बढ़कर 83,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को यह 82,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा, शुक्रवार को चांदी भी 500 रुपए बढ़कर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

2024 में गोल्ड ने 20% और सिल्वर ने 17% का रिटर्न दिया

बीते साल सोने का भाव 20.22% बढ़ा। वहीं, चांदी की कीमत में 17.19% की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान, एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!