Tata Motors का शेयर 9% गिरा, 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा रेट

Edited By Updated: 30 Jan, 2025 11:47 AM

tata motors stock fell 9  rate reached 52 week low

ऑटो सेक्टर की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर आज बाजार खुलते ही 9% गिरकर 684.25 रुपए पर आ गया जो इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है। कंपनी का तीसरी तिमाही का प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 22% गिरकर 5,451 करोड़ रुपए रह गया, जो बाजार के अनुमानों से...

बिजनेस डेस्कः ऑटो सेक्टर की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर आज बाजार खुलते ही 9% गिरकर 684.25 रुपए पर आ गया जो इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है। कंपनी का तीसरी तिमाही का प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 22% गिरकर 5,451 करोड़ रुपए रह गया, जो बाजार के अनुमानों से कम है। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 3% बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपए हो गया। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 15,500 करोड़ रुपए रहा जो पिछली सितंबर तिमाही की तुलना में अधिक है। आपूर्ति संबंधी चुनौतियां कम होने से कंपनी का एबिटा बढ़ा है।

कंपनी का शेयर पिछले सत्र में 752.45 रुपए पर बंद हुआ था और आज 715.00 रुपए पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 684.25 रुपए तक गिर गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,179.05 रुपए है। पिछले साल 30 जुलाई को यह इस स्तर पर पहुंचा था। टाटा मोटर्स के प्रदर्शन में पिछली तिमाही के आधार पर काफी सुधार हुआ है। दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 3,343 करोड़ रुपए रहा था जो तीसरी तिमाही में 63% बढ़ गया। टाटा मोटर्स के ग्रुप सीएफओ पीबी बालाजी ने कहा कि बिजनस की बुनियादी बातें मजबूत हैं और इसलिए बाहरी चुनौतियों के बावजूद हमें इस साल एक और मजबूत प्रदर्शन देने का भरोसा है।

कहां तक जाएगी कीमत

कंपनी के तीसरी तिमाही के परिणामों के बाद नुवामा ने टाटा मोटर्स पर 'रिड्यूस' रेटिंग बनाए रखी है जबकि टारगेट प्राइस 750 रुपए से घटाकर 720 रुपए कर दिया। ब्रोकरेज ने कहा कि JLR और इंडिया CV डिवीजन में कम रिसीट्स और मार्जिन मिस के कारण तीसरी तिमाही में EBITDA अनुमान से कम रहा। मैनेजमेंट ने FY25E के लिए JLR के रेवेन्यू अनुमान को भी 3% कम कर दिया है। इसके साथ ही भारत के CV डिवीजन में भी सुस्त वृद्धि देखने को मिल सकती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!