Edited By Pardeep,Updated: 21 Aug, 2020 05:51 AM

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla (टेस्ला) और स्पेस एक्स के को-फाउंडर एलन मस्क के बढ़ते धन-दौलत में कमी आने के कोई संकेत नहीं हैं। दुनिया के 10 सबसे ज्यादा
बिजनैस डेस्कः दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla (टेस्ला) और स्पेस एक्स के को-फाउंडर एलन मस्क के बढ़ते धन-दौलत में कमी आने के कोई संकेत नहीं हैं। दुनिया के 10 सबसे ज्यादा अमीरों की सूची में शुमार एलन मस्क की संपत्ति लगातार बढ़ रही है। टेस्ला के शेयरों में सोमवार को 11 फीसदी की उछाल दर्ज की गई जिससे एलन मस्क की संपत्ति में 7.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और वे चौथे सबसे रईस व्यक्ति बन गए हैं। फिलहाल जेफ बेजोस, बिल गे’ और मार्क जकरबर्ग इस लिस्ट में एलन मस्क से आगे हैं।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक 18 अगस्त को अमेजन डॉट कॉम के संस्थापक जेफ बेजोस पहले नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 188 अरब डॉलर है। इस साल उनकी संपत्ति में अब तक 73 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इस लिस्ट में 121 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर और 99 अरब डॉलर के साथ मार्क जुकरबर्ग तीसरे नंबर पर हैं।

कुछ दिनों पहले इस स्थान पर भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी का कब्जा था। लेकिन हाल के दिनों में अंबानी की संपत्ति में काफी कमी आई है, जिससे वे दुनिया के टॉप-10 रईसों की सूची में वे चौथे नंबर से खिसक कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
