Ghee Price Hike: आम आदमी की जेब पर फिर बोझ, इस कंपनी ने एक झटके में 90 रुपए बढ़ाए घी के दाम

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 12:15 PM

the common man s pocket is once again burdened this company increased price ghe

जीएसटी कम होने से मिली राहत ज़्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। त्योहारों से पहले सरकार ने कई घरेलू सामानों पर जीएसटी की दरें घटाकर आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी। इन वस्तुओं में डेयरी उत्पाद भी शामिल थे, जिससे घी की कीमतों में कमी आई थी लेकिन अब...

बिजनेस डेस्कः जीएसटी कम होने से मिली राहत ज़्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। त्योहारों से पहले सरकार ने कई घरेलू सामानों पर जीएसटी की दरें घटाकर आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी। इन वस्तुओं में डेयरी उत्पाद भी शामिल थे, जिससे घी की कीमतों में कमी आई थी लेकिन अब कंपनियों ने लागत बढ़ने का हवाला देते हुए फिर से दाम बढ़ाना शुरू कर दिया है।

कर्नाटक के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड नंदिनी (KMF) ने घी के दामों में 90 रुपए प्रति लीटर की बड़ी बढ़ोतरी कर दी है यानी जितना घी जीएसटी घटने पर 30 रुपए सस्ता हुआ था, उससे तीन गुना ज्यादा अब महंगा कर दिया गया है।

अब कितनी हो गई कीमत?

त्‍योहारी सीजन से पहले जब 22 सितंबर को देशभर में जीएसटी की घटी हुई दरें लागू की गई थीं, तब नंदिनी घी की कीमत प्रति लीटर 640 रुपए थी। जीएसटी घटने के बाद यह कीमत 30 रुपए और कम होकर महज 610 रुपए लीटर हो गई। अब कंपनी ने एकसाथ 90 रुपए बढ़ाने का फैसला किया है तो इस ब्रांड का घी पूरे 700 रुपए लीटर बिकने लगा है। लोगों को आशंका है कि नंदिनी जल्द ही अन्य डेयरी उत्पादों जैसे मक्खन, चीज और दूध पर भी कीमतें बढ़ा सकती है।

अन्य ब्रांडों की कीमतें

ब्रांड     वर्तमान कीमत (प्रति लीटर)
अमूल    610 रुपए
सरस    581 रुपए
पतंजलि      650–700 रुपए
मदरी डेयरी    641 रुपए

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!