Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jun, 2025 01:51 PM

FD पर ब्याज घटने के बाद देश में बड़ी संख्या में निवेशकों ने शेयर बाजार का रुख किया है। हालांकि बाजार में जोखिम बना रहता है लेकिन ऊंचे रिटर्न की उम्मीद में लोग इसमें लगातार दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसी बाजार में एक ऐसा मल्टीबैगर स्टॉक सामने आया है...
बिजनेस डेस्कः FD पर ब्याज घटने के बाद देश में बड़ी संख्या में निवेशकों ने शेयर बाजार का रुख किया है। हालांकि बाजार में जोखिम बना रहता है लेकिन ऊंचे रिटर्न की उम्मीद में लोग इसमें लगातार दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसी बाजार में एक ऐसा मल्टीबैगर स्टॉक सामने आया है जिसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। हम बात कर रहे हैं ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (East India Drums and Barrels Manufacturing Ltd) की।
20 पैसे से ₹71 तक का सफर
ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स के शेयरों ने हाल के महीनों में जबरदस्त तेजी दिखाई है। सोमवार को यह शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ ₹71.62 पर बंद हुआ। एक समय इस स्टॉक की कीमत केवल ₹0.20 (20 पैसे) थी। वर्तमान में यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर बना हुआ है।
2 महीने में दोगुनी हुई पूंजी
15 अप्रैल 2025 को यह शेयर करीब ₹36 पर ट्रेड कर रहा था, जो अब लगभग ₹72 के करीब पहुंच गया है यानी महज दो महीनों में इसने 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यदि किसी निवेशक ने दो महीने पहले इसमें ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू अब ₹2 लाख से ज्यादा हो चुकी होती।
1 साल में 2000% का रिटर्न
पिछले एक साल की बात करें तो यह स्टॉक निवेशकों को 2000% से भी ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। जून 2024 में इसकी कीमत ₹3.40 थी, जबकि अब यह ₹71.62 पर पहुंच चुकी है यानी ₹1 लाख का निवेश अब ₹20 लाख से अधिक का हो गया होता।
5 साल में बनाया करोड़पति
इस स्टॉक की असली ताकत इसके लॉन्ग टर्म रिटर्न्स में है। पांच साल पहले इसकी कीमत मात्र ₹0.20 थी, और अब यह ₹71 के पार है यानी पांच साल में इसने करीब 35,000% से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले ₹1 लाख इसमें लगाए होते, तो उसकी वर्तमान वैल्यू ₹3.5 करोड़ से ज्यादा होती।
कंपनी क्या करती है?
ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड एक औद्योगिक पैकेजिंग कंपनी है, जो तेल और अन्य भारी उद्योगों के लिए स्टील ड्रम्स बनाती है। कंपनी का दावा है कि वह हर साल लगभग 23 लाख ड्रम्स का निर्माण करती है। BSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹105.81 करोड़ है।