Gautam Adani: अडानी की इस कंपनी को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, मार्केट खुलते ही उछला शेयर

Edited By Updated: 01 Sep, 2025 10:55 AM

this share of adani jumped as soon as the market opened adani power

देश के दूसरे सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर को मध्य प्रदेश में एक अहम प्रोजेक्ट मिला है। सोमवार को मार्केट खुलते ही कंपनी के शेयर 2% चढ़कर ₹614.80 पर पहुंच गए।

बिजनेस डेस्कः देश के दूसरे सबसे बड़े उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर को मध्य प्रदेश में एक अहम प्रोजेक्ट मिला है। सोमवार को मार्केट खुलते ही कंपनी के शेयर 2% चढ़कर ₹614.80 पर पहुंच गए।

क्या है नया प्रोजेक्ट?

मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) ने अडानी पावर को अनूपपुर जिले में 800 मेगावाट का अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट बनाने का ठेका दिया है। इस प्रोजेक्ट पर करीब ₹10,500 करोड़ का निवेश होगा।

अडानी पावर ने इस प्रोजेक्ट के लिए ₹5.838 प्रति यूनिट की दर से बिजली सप्लाई की बोली लगाई थी, जो सबसे कम थी। कंपनी इस प्रोजेक्ट को डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल पर विकसित करेगी यानी पूरा निर्माण, निवेश और संचालन की जिम्मेदारी अडानी पावर की होगी। लक्ष्य है कि यह प्लांट 54 महीनों में चालू हो जाए।

राज्य को कैसे मिलेगा फायदा?

  • मध्य प्रदेश सरकार की योजना है कि राज्य में बढ़ती औद्योगिक और शहरी बिजली की मांग को पूरा किया जाए।
  • इस प्रोजेक्ट को कोयले की सप्लाई SHAKTI पॉलिसी के तहत मिलेगी, जिससे ईंधन की कमी नहीं होगी।
  • नया पावर प्लांट लंबे समय तक ऊर्जा सुरक्षा और औद्योगिक विकास के लिए अहम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगा।

अडानी पावर का कहना है कि यह निवेश न केवल राज्य की बिजली जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि भविष्य की विकास योजनाओं के लिए भी आधार तैयार करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!