Year Ender 2025: 2025 में किसका सितारा बुलंद, किसकी राह मुश्किल? अंबानी से मित्तल तक बड़े नामों का लेखा-जोखा

Edited By Updated: 26 Dec, 2025 04:23 PM

whose star will shine bright and who will face challenges

भारत के सबसे अमीर परिवारों के लिए साल 2025 एक जैसा नहीं रहा। शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव, विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली, ऊंचे वैल्यूएशन और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच कुछ अरबपतियों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ, जबकि कई बड़े नामों को भारी...

बिजनेस डेस्कः भारत के सबसे अमीर परिवारों के लिए साल 2025 एक जैसा नहीं रहा। शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव, विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली, ऊंचे वैल्यूएशन और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच कुछ अरबपतियों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ, जबकि कई बड़े नामों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इस साल ने साफ कर दिया कि बाजार हर किसी पर एक-सा मेहरबान नहीं होता।

लक्ष्मी मित्तल बने 2025 के सबसे बड़े विजेता

स्टील दिग्गज लक्ष्मी मित्तल 2025 के सबसे बड़े गेनर बनकर उभरे। उनकी नेटवर्थ में डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई और संपत्ति नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई। ArcelorMittal के शेयरों में मजबूती, बेहतर तिमाही नतीजे और यूरोप में ट्रेड पॉलिसी से जुड़े सकारात्मक संकेतों ने उनकी दौलत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी ने मचाया तहलका, अचानक ₹9,000 से ज्यादा उछली चांदी, दोनों नए ऑल टाइम हाई पर

विक्रम लाल और सुनील मित्तल को भी मिला फायदा

आइशर मोटर्स के फाउंडर विक्रम लाल भी टॉप गेनर्स की सूची में रहे। रॉयल एनफील्ड की मजबूत बिक्री, नए मॉडल्स की लॉन्चिंग और एक्सपोर्ट में सुधार से कंपनी के शेयर चढ़े, जिसका सीधा असर उनकी नेटवर्थ पर पड़ा।

वहीं, भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल की संपत्ति में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। टेलीकॉम सेक्टर में बेहतर कैश फ्लो, सीमित कैपेक्स और टैरिफ बढ़ोतरी की उम्मीदों ने एयरटेल के शेयरों को मजबूती दी।

अंबानी, बिड़ला और कोटक भी फायदे में

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। एनर्जी, रिटेल और टेलीकॉम कारोबार की बेहतर परफॉर्मेंस से रिलायंस के शेयरों को सपोर्ट मिला।

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को भी ग्रुप कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन का फायदा हुआ। इसके अलावा उदय कोटक और नुस्ली वाडिया जैसे दिग्गज उद्योगपतियों की संपत्ति में भी इजाफा देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: Salary Hike in 2026: नौकरीपेशा के लिए अच्छी खबर, सैलरी हाइक को लेकर बड़ा अपडेट, इतने % हो सकती है बढ़ोतरी

इन अरबपतियों को हुआ नुकसान

जहां कुछ की किस्मत चमकी, वहीं कई अरबपतियों को इस साल नुकसान झेलना पड़ा। RJ कॉर्प के चेयरमैन रवि जयपुरिया की संपत्ति में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। बेवरेज सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और टैक्स से जुड़ी चिंताओं ने उनकी कंपनियों के शेयरों पर दबाव बनाया।

रियल एस्टेट सेक्टर की सुस्ती का असर मंगल प्रभात लोढ़ा और DLF के के.पी. सिंह की दौलत पर भी पड़ा। बड़े शहरों में प्रॉपर्टी की बिक्री धीमी रहने से इन कंपनियों के शेयर कमजोर रहे।

फार्मा और IT सेक्टर भी दबाव में

2025 में फार्मा और आईटी सेक्टर के कई बड़े नाम भी दबाव में रहे। कमजोर शेयर प्रदर्शन के चलते दिलीप सांघवी, साइरस पूनावाला, शिव नादर और अजीम प्रेमजी जैसे उद्योगपतियों की नेटवर्थ में गिरावट देखी गई।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!