Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Dec, 2025 03:37 PM

साल 2025 के आखिरी दिनों में कीमती धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों ने नया ऑल टाइम हाई बना लिया। चांदी की कीमत में एक ही दिन में करीब ₹9,393 प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई,...
बिजनेस डेस्कः साल 2025 के आखिरी दिनों में कीमती धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोना और चांदी दोनों ने नया ऑल टाइम हाई बना लिया। चांदी की कीमत में एक ही दिन में करीब ₹9,393 प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई, जबकि सोना भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
MCX पर रिकॉर्ड भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का वायदा भाव ₹9,393 की तेजी के साथ ₹2,33,183 प्रति किलो पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं सोने का वायदा भाव ₹1,281 की बढ़त के साथ ₹1,39,450 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा, जो इसका भी नया रिकॉर्ड है।
बीते कई कारोबारी सत्रों से सोना-चांदी में तेजी का सिलसिला जारी है और लगभग हर दिन ये कीमती धातुएं नया हाई बना रही हैं।
यह भी पढ़ें: Bank Holiday 2026: आ गई साल भर की छुट्टियों की लिस्ट, RBI ने बताया 2026 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
आज क्यों आई इतनी बड़ी तेजी?
ग्लोबल मार्केट का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी रिकॉर्ड रैली पर हैं। ग्लोबल मार्केट में सोने का स्पॉट प्राइस करीब $4,500 प्रति ट्रॉय औंस, जबकि चांदी का भाव $74–75 प्रति ट्रॉय औंस के आसपास पहुंच गया है।
डॉलर कमजोर, फेड रेट कट की उम्मीद
अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और फेडरल रिजर्व द्वारा अगले साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने सोने-चांदी की मांग को मजबूत किया है। निवेशक अनिश्चित माहौल में इन्हें सुरक्षित निवेश (Safe Haven) के तौर पर खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Salary Hike in 2026: नौकरीपेशा के लिए अच्छी खबर, सैलरी हाइक को लेकर बड़ा अपडेट, इतने % हो सकती है बढ़ोतरी
इंडस्ट्रियल डिमांड में उछाल
चांदी की कीमतों में तेजी की एक बड़ी वजह इसकी बढ़ती औद्योगिक मांग भी है। इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर एनर्जी और ग्रीन टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टरों में चांदी की खपत लगातार बढ़ रही है।
वैश्विक तनाव का असर
तेल बाजार में अस्थिरता और वैश्विक राजनीतिक तनाव के कारण भी निवेशक जोखिम भरे एसेट से दूरी बनाकर सोना-चांदी में निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे इनके दाम और ऊपर चले गए हैं।