Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jan, 2026 03:47 PM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बार फिर नोटबंदी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। दावा किया जा रहा है कि सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मिलकर 500 रुपए के नोट को बंद करने की तैयारी कर रहे हैं और देश में 100 रुपए का नोट सबसे बड़ा नोट होगा। इन अफवाहों ने आम...
बिजनेस डेस्कः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बार फिर नोटबंदी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। दावा किया जा रहा है कि सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया मिलकर 500 रुपए के नोट को बंद करने की तैयारी कर रहे हैं और देश में 100 रुपए का नोट सबसे बड़ा नोट होगा। इन अफवाहों ने आम लोगों में चिंता बढ़ा दी है लेकिन अब सरकार ने इन दावों पर पूरी तरह से स्थिति साफ कर दी है। इन अफवाहों ने लोगों को 2016 की नोटबंदी और उस दौरान आई मुश्किलों की याद दिला दी है।
PIB Fact Check ने बताया सच
प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने सोशल मीडिया पर चल रहे उन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि केंद्र सरकार 500 रुपए के नोटों पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। PIB Fact Check ने इन दावों को 'फर्जी' करार दिया है।
PIB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि भारत सरकार द्वारा 500 रुपये के नोट बंद करने को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई है। फैक्ट चेक यूनिट ने भ्रामक पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।
जनता से सतर्क रहने की अपील
PIB ने आम लोगों से अपील की है कि वे सरकार की नीतियों और आर्थिक फैसलों से जुड़ी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। PIB ने कहा कि उसकी फैक्ट चेक यूनिट लगातार सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी और भ्रामक खबरों का पर्दाफाश करती है, जो अक्सर लोगों को गुमराह करने और डर फैलाने के मकसद से फैलाई जाती हैं।