Edited By pooja verma,Updated: 07 Jan, 2020 01:11 PM

चंडीगढ़ के सैक्टर-38 में दिनदिहाड़े हुए सरपंच सतनाम सिंह हत्याकांड और पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर हमले के मामले का मुख्य आरोपी दिलप्रीत उर्फ बाबा को पिंजौर पुलिस वर्ष 2017 में गन प्वाइंट पर हुई कार लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई।
पंचकूला (मुकेश): चंडीगढ़ के सैक्टर-38 में दिनदिहाड़े हुए सरपंच सतनाम सिंह हत्याकांड और पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर हमले के मामले का मुख्य आरोपी दिलप्रीत उर्फ बाबा को पिंजौर पुलिस वर्ष 2017 में गन प्वाइंट पर हुई कार लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। सोमवार को पुलिस ने दिलप्रीत बाबा को कालका कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया। इसके बाद पुलिस टीम दिलप्रीत बाबा को लेकर पंचकूला के सैक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल पहुंची, जहां पर उसका मैडीकल करवाया गया।
गन प्वाइंट पर कार लूट मामले के संबंध में पूछताछ के अलावा पिछले दिनों पिंजौर में कबाड़ी की दुकान पर हुई फायरिंग और शहर में हुई अन्य लूट की वारदातों के बारे में भी उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मढ़ांवाला में एक कबाड़ी पर हुई फायरिंग के मामले में जांच के दौरान इस बात का पता चला था कि गन प्वाइंट पर कार लूटने के मामले में दिलप्रीत बाबा भी शामिल था।
अक्तूबर, 2017 में लूटी थी कार
पिंजौर के गांव सुखोमाजरी के रहने वाले गगनदीप उर्फ गग्गी की शिकायत पर पिंजौर थाना पुलिस ने अक्तूबर, 2017 में गन प्वाइंट पर कार लूटने की एफ.आई.आर. दर्ज की थी। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसके गांव का दोस्त जगपाल उर्फ पाली दोपहर करीब तीन बजे अपने बाड़े से घर जा रहा था।
जगपाल अकेला अपनी वरना गाड़ी में उसके पास आया। जगपाल ने गगनदीप से कहा कि उसे बद्दी में पाले के क्रशर से पैसे लेने के लिए जाना है और वह साथ चलने के लिए कहने लगा। दोनों कार में सवार होकर कालका फाटक के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पहुंच गए। फाटक के पास पाले कोसी हकीमपुर के दफ्तर में 20 मिनट बैठे और कार में सवार होकर टगरे वाले रोड से चरणीया होते हुए मढ़ांवाला पहुंचे।
मढ़ांवाला पहुंचने पर पीछे से एक होंडा सिटी कार ने उनकी कार को टक्कर मारी। गगनदीप और जगपाल बाहर निकले तो पीछे से होंडा सिटी कार से चार व्यक्ति उतरे। दो के हाथों में पिस्टल थी, जिन्होंने 3 हवाई फायर किए और एक शख्स ने गगनदीप पर पिस्टल तान दी और कार लूट कर सभी बद्दी की तरफ फरार हो गए थे।