ब्वाॅयफ्रेंड से झगड़ा हुआ तो इमोश्नल रील बनाने लगी गर्लफ्रेंड, 13वीं मंजिल से फिसला पैर, दर्दनाक मौत

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 12:35 PM

bengaluru karnataka girl fell 13th floor building reel shoot

सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दिखाने की चाह किस हद तक जानलेवा हो सकती है, इसका दर्दनाक उदाहरण सामने आया है कर्नाटक की राजधानी से। एक युवती की ज़िंदगी उस समय खत्म हो गई जब वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी और उसी दौरान रील बनाने के चक्कर में...

बेंगलुरु: सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दिखाने की चाह किस हद तक जानलेवा हो सकती है, इसका दर्दनाक उदाहरण सामने आया है कर्नाटक की राजधानी से। एक युवती की ज़िंदगी उस समय खत्म हो गई जब वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी और उसी दौरान रील बनाने के चक्कर में निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से गिर गई। हादसे की गंभीरता ने शहर को स्तब्ध कर दिया है।

रील बनाते समय हुआ हादसा
घटना रायसांद्रा इलाके की एक अधूरी इमारत में घटी, जो लंबे समय से निर्माणाधीन है और मालिकाना विवाद की वजह से खाली पड़ी है। युवती अपने दो पुरुष और एक महिला दोस्त के साथ यहां देर रात पार्टी कर रही थी। बताया गया कि पार्टी के दौरान अपने बॉयफ्रेंड से कहासुनी के बाद युवती अकेले छत की ओर चली गई, जहां वह भावनात्मक रील बनाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह उस हिस्से में गिर गई जहां लिफ्ट के लिए शाफ्ट बना हुआ था। इस हिस्से में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिससे यह खुला और बेहद खतरनाक बना हुआ था।

 मौके पर ही मौत, दोस्त भाग गए
13वीं मंजिल से गिरने के बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उसके पुरुष साथी मौके से भाग खड़े हुए, जबकि महिला दोस्त ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। उसने 112 पर कॉल कर बताया कि उसकी दोस्त एक निर्माणाधीन इमारत में गिर गई है।

 रील का कोई सबूत नहीं मिला
पुलिस ने युवती के मोबाइल को जब्त किया है, हालांकि अब तक उसके फोन से कोई भी वीडियो फुटेज या रील नहीं मिली है जिससे पुष्टि हो सके कि वह वास्तव में शूट कर रही थी। फिलहाल, पुलिस इसे एक दुर्घटनावश हुई मौत मान रही है और 'अप्राकृतिक मौत' की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। इस हादसे ने एक बार फिर निर्माणाधीन इमारतों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस इमारत में हादसा हुआ, वहां लिफ्ट शाफ्ट खुला पड़ा था और न तो कोई चेतावनी बोर्ड था, न कोई सेफ्टी बैरियर।

सोशल मीडिया की लत या लापरवाही?
इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि रील और डिजिटल पहचान की दौड़ में युवा कब खुद को जोखिम में डाल देते हैं। यह हादसा सिर्फ एक तकनीकी चूक नहीं, बल्कि सोशल मीडिया की ओर बढ़ती अंधी दौड़ का नतीजा भी माना जा रहा है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की मदद से यह जानने की कोशिश कर रही है कि हादसे के वक्त असल में क्या हुआ। साथ ही, युवती के दोस्तों से भी पूछताछ जारी है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!