4th Bada Mangal: चौथे बड़े मंगल की शाम हनुमान जी को दें ये उपहार, हर इच्छा होगी पूरी

Edited By Updated: 03 Jun, 2025 01:22 PM

4th bada mangal

Bada Mangal 4th 2025: आज 3 जून 2025 को ज्येष्ठ माह का चौथा बड़ा मंगलवार है। इस दिन हनुमान जी की पूजा का बहुत महत्व होता है। कहते हैं सुबह के समय हनुमान जी अपने आराध्य की भक्ति में लगे होते हैं इसलिए शाम के समय सूरज ढलने के बाद उनकी पूजा करना उत्तम...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Bada Mangal 4th 2025: आज 3 जून 2025 को ज्येष्ठ माह का चौथा बड़ा मंगलवार है। इस दिन हनुमान जी की पूजा का बहुत महत्व होता है। कहते हैं सुबह के समय हनुमान जी अपने आराध्य की भक्ति में लगे होते हैं इसलिए शाम के समय सूरज ढलने के बाद उनकी पूजा करना उत्तम रहता है। हनुमान जी का एक नाम संकटमोचन भी है। आजन्म ब्रह्मचारी हनुमान जी वानर वंशी होते हुए भी समर्थ देवता हैं। शक्ति सेवा और भक्ति के प्रतीक देव रूप में हनुमान जी की उपासना सम्पूर्ण भारतवर्ष में की जाती है। प्रत्येक नगर में इनके विशाल मंदिर स्थापित किए गए हैं। श्रद्धालु भक्तगण अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार इनकी उपासना करते हैं।  वह वेद-वेदांग, ज्योतिष, योग, व्याकरण, संगीत, आध्यात्मिक तथा मल्ल-विद्या के गुरु हैं। राजनीति और रणनीति में भी वह सिद्धहस्त हैं। शक्ति, पराक्रम, युद्ध, संघर्ष और उपद्रव निवारण के अवसरों पर जन-सामान्य बड़ी आस्था और सहजता के साथ पुकारते हैं-जय हनुमान वीर बजरंगी।  

PunjabKesari 4th Bada Mangal

श्री हनुमान जी के प्रिय दिन बड़े मंगलवार को आप उन्हें विशेष उपहार देकर प्रसन्न कर सकते हैं और उनसे अपनी हर इच्छा पूरी करने की प्रार्थना भी कर सकते हैं। लाल-वस्त्र, लाल-चंदन, लाल-फूल, सिंदूर का लेपन, मोदक का नैवेद्य उनकी पूजा में प्रयुक्त होते हैं।

PunjabKesari 4th Bada Mangal

हनुमान जी को राम कथा प्रिय है। उनके मंदिर में अथवा घर पर ही उनके चित्र अथवा प्रतिमा के सामने बैठकर रामायण के 108 मनके का पाठ करें। हनुमान चालीसा, हनुमत्कवच आदि के पाठ से भी प्राय: उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है।

PunjabKesari 4th Bada Mangal

बड़े से बड़े संकटों का निवारण करने में श्री हनुमान उपासना सक्षम है। अगर हम आध्यात्मिक दृष्टि से देखें तो सुग्रीव रूप जीवात्मा का परमात्मा राम से मिलन हनुमान रूपी एकांत निष्टा के द्वारा ही संभव है। सभी दृष्टि से हनुमान उपासना जन कल्याणकारी है।

PunjabKesari 4th Bada Mangal

श्री हनुमान जी के ध्यान मंत्र का जाप करने से सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं-
मनोजवं मारुततुल्यवेग,
जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं,
श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।
अतुलितबलधामं हेम शैलाभदेहं-
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुण्निधानं वानराणामधीशं,
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।

PunjabKesari 4th Bada Mangal

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!