Edited By Sarita Thapa,Updated: 26 May, 2025 08:16 AM

अयोध्या (एजैंसी): टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रविवार को क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (एजैंसी): टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रविवार को क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचे। उन्होंने पहले हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इसके बाद भगवान श्री रामलला का दर्शन किया।
हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने बताया कि दोनों रविवार सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे। इससे पहले, 13 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले दिन विराट और अनुष्का वृंदावन पहुंचे थे। दोनों ने प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया था।