August 2025 predictions: अगस्त में 4 बड़े ग्रहों का खेल मचाएगा धूम, सभी राशियों पर पड़ेगा असर

Edited By Updated: 23 Jul, 2025 07:00 AM

August 2025 predictions: 2025 का अगस्त एक ऐसा महीना साबित होने वाला है, जिसे आप ज्योतिष की नजर से बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते। इस महीने में चार बड़े ग्रह मंगल, सूर्य, शुक्र और बुध अपनी राशियां बदलने वाले हैं और जब-जब इतने प्रभावशाली ग्रह एक साथ...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

August 2025 predictions: 2025 का अगस्त एक ऐसा महीना साबित होने वाला है, जिसे आप ज्योतिष की नजर से बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं कर सकते। इस महीने में चार बड़े ग्रह मंगल, सूर्य, शुक्र और बुध अपनी राशियां बदलने वाले हैं और जब-जब इतने प्रभावशाली ग्रह एक साथ राशि परिवर्तन करते हैं, तब कुछ राशियों की किस्मत का ताला खुलता है तो कुछ को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। तो क्या आपके लिए अगस्त 2025 नई शुरुआत लेकर आएगा ? क्या आपकी राशि के सितारे आपके सपनों को उड़ान देंगे ?

PunjabKesari August 2025 predictions
आइए, जानते हैं इस अद्भुत ग्रह गोचर का पूरा रहस्य शुरू से अंत तक। अगस्त महीने में ग्रहों के खेल की शुरुआत मंगल ग्रह से हो रही है, जो महीना शुरू होने से एक दिन पहले 31 जुलाई को ही राशि परिवर्तन कर लेंगे।

मंगल ग्रह ऊर्जा, साहस और पराक्रम के प्रतीक माने जाते हैं और वह अपनी पसंदीदा राशि सिंह में प्रवेश कर जाएंगे। सिंह राशि में मंगल का आना उन सभी राशियों के लिए शानदार होगा, जिन्हें नेतृत्व करना पसंद है यानी मेष, सिंह और वृश्चिक राशि के जातकों को जबरदस्त ऊर्जा और आत्मविश्वास मिलेगा। इस दौरान नौकरी में प्रमोशन, नया बिज़नेस स्टार्टअप या कोई बड़ा निर्णय लेने के योग बनेंगे।

PunjabKesari August 2025 predictions
दूसरा परिवर्तन: 17 अगस्त को सूर्य देवता स्वयं अपनी ही राशि सिंह में विराजमान होंगे। यह स्थिति ‘स्वराशि सूर्य’ कहलाती है, जो किसी भी कुंडली में जबरदस्त आत्मबल, प्रतिष्ठा और सम्मान देता है। जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर था, उनके लिए यह गोचर राजयोग सरीखा असर देगा। खासतौर पर सिंह, मेष और धनु राशि वालों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। सरकारी नौकरी, पॉलिटिक्स या प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए यह समय बेहद शुभ है।

तीसरा परिवर्तन: 19 अगस्त को विनस यानी शुक्र का कर्क राशि में प्रवेश होगा। शुक्र प्रेम, सौंदर्य, वैवाहिक सुख और विलासिता के ग्रह हैं। कर्क राशि में शुक्र का आना प्रेम जीवन को मजबूत करेगा। अविवाहितों के विवाह के योग बनेंगे। जिनका रिलेशनशिप लंबे समय से अटका था, उसे नया मोड़ मिलेगा। कर्क, तुला और वृषभ राशि वालों को इस गोचर का खासतौर पर लाभ मिलेगा।

चौथा परिवर्तन: 29 अगस्त को बुध ग्रह भी सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। बुध बुद्धि, व्यापार और कम्युनिकेशन स्किल के ग्रह हैं। जैसे ही बुध सिंह राशि में आएंगे, वैसे ही मार्केटिंग, मीडिया, राइटिंग और टीचिंग से जुड़े लोगों के लिए सुनहरा समय शुरू होगा। साथ ही, यह विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी अनुकूल रहेगा।

इन चार बड़े ग्रहों के गोचर से यह महीना एक ऐसा टर्निंग प्वाइंट बन सकता है, जो कई राशियों की आर्थिक स्थिति, करियर, पारिवारिक रिश्ते और प्रेम संबंधों को नई दिशा देगा। कुछ लोगों के लिए यह महीने पुराने कर्ज खत्म करने, मुकदमेबाजी में जीत पाने या विदेश जाने का रास्ता भी खोल सकता है। किस राशि पर ग्रहों के इस गोचर का क्या प्रभाव रहेगा, आइए जानते हैं

मेष राशि (Aries)
मंगल आपके स्वामी हैं और सिंह राशि में जाकर आपके पंचम भाव में आएंगे। प्रेम संबंध, शिक्षा और संतान सुख से जुड़ी बड़ी खुशखबरियां मिल सकती हैं। सूर्य-बुध का गोचर भी आपको नई क्रिएटिव आइडियाज देगा। जो स्टूडेंट्स आर्ट्स, डिजाइन या फिल्म लाइन में हैं, उनके लिए यह महीना खास रहेगा।
सावधानी: निवेश सोच-समझ कर करें।

वृषभ राशि (Taurus)
शुक्र के स्वामी होने के कारण वृषभ वालों को शुक्र के कर्क राशि में जाने से भावनात्मक सुख मिलेगा। परिवार में शांति और प्रेम बढ़ेगा। कोई प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के योग भी बन सकते हैं। प्रेम संबंध शादी में बदल सकते हैं।
सावधानी: किसी भी पारिवारिक निर्णय में जल्दबाजी न करें।

मिथुन राशि (Gemini)
बुध के सिंह राशि में जाने से आपके तीसरे भाव में ऊर्जा बढ़ेगी। सोशल मीडिया, मार्केटिंग, लेखन या विज्ञापन से जुड़े मिथुन जातकों को फायदा होगा। छोटे भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा।
सावधानी: वाणी पर संयम रखें, बेवजह विवाद से बचें।

कर्क राशि (Cancer)
शुक्र के आने से आपकी राशि में आकर्षण बढ़ेगा। कोई पुराना प्यार लौट सकता है या नए रिश्ते की शुरुआत होगी। साथ ही सूर्य और मंगल आपके दूसरे भाव में आत्मबल और आय बढ़ाएंगे।
सावधानी: फिजूल खर्ची से बचें।

सिंह राशि (Leo)
यह महीना आपके लिए Golden Period जैसा रहेगा। मंगल, सूर्य और बुध तीनों ग्रह आपके लग्न में रहेंगे, जिससे आत्मविश्वास सातवें आसमान पर रहेगा। सरकारी काम, प्रमोशन और इमेज बिल्डिंग के लिए सुनहरा समय है।
सावधानी: अहंकार से बचें, रिश्ते बिगड़ सकते हैं।

कन्या राशि (Virgo)
बुध के गोचर से कन्या राशि वालों के बारहवें भाव में खर्च बढ़ सकते हैं लेकिन विदेश यात्रा या विदेश से लाभ के योग भी बनेंगे। मेडिटेशन, रिट्रीट या नई स्किल सीखने के लिए बढ़िया समय रहेगा।
सावधानी: हेल्थ को नजरअंदाज न करें।

तुला राशि (Libra)
आपके स्वामी शुक्र के गोचर से करियर में कुछ नए प्रस्ताव मिल सकते हैं। मित्रों और बड़े लोगों से सहयोग मिलेगा। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। किसी पुराने मित्र से पार्टनरशिप के योग बन सकते हैं।
सावधानी: अपनी बातों में स्पष्टता रखें।

वृश्चिक राशि (Scorpio)
मंगल के गोचर से करियर में एक्शन का समय है। नया जॉब ऑफर, प्रमोशन या ऑफिस में पोजिशन बदल सकती है। सरकारी कामों में लाभ होगा।
सावधानी: बॉस या सीनियर से उलझने से बचें।

धनु राशि (Sagittarius)
सूर्य और मंगल का गोचर आपके भाग्य भाव को मजबूत करेगा। कोई लंबी यात्रा, विदेश में पढ़ाई या धार्मिक यात्रा संभव है। गुरु का आशीर्वाद मिलेगा, रुके काम पूरे होंगे।
सावधानी: ओवर कॉन्फिडेंस से बचें।

मकर राशि (Capricorn)
अगस्त में आपको अपनी हेल्थ और आर्थिक लेन-देन पर ध्यान देना होगा। कहीं से अचानक पैसा मिल सकता है, लेकिन खर्च भी उतना ही होगा। पुराने कर्ज निपट सकते हैं।
सावधानी: किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।

कुंभ राशि (Aquarius)
सूर्य और बुध का गोचर आपके सप्तम भाव में रहेगा, विवाह या बिजनेस पार्टनरशिप में बड़े बदलाव होंगे। अविवाहितों के लिए शादी की बातचीत आगे बढ़ सकती है।
सावधानी: पार्टनर से झगड़ों से बचें।

मीन राशि (Pisces)
मंगल और सूर्य आपके छठे भाव को एक्टिव करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा, कोर्ट केस या कर्ज से राहत के संकेत हैं। जॉब चेंज या प्रमोशन का मौका मिलेगा। हेल्थ में सुधार होगा।
सावधानी: ओवर वर्क से बचें।

गुरमीत बेदी
9418033344

PunjabKesari August 2025 predictions

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!