Edited By Sarita Thapa,Updated: 02 Nov, 2025 08:58 AM

वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अब आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा सकता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Banke Bihari Temple: वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अब आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा सकता है। मंदिर प्रशासन की ओर से ई-रजिस्ट्रेशन प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के समक्ष रखा गया है। इस प्रस्ताव के अनुसार, मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस व्यवस्था का उद्देश्य भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और दर्शन प्रणाली को अधिक व्यवस्थित बनाना है। प्रस्ताव में बताया गया है कि ई-रजिस्ट्रेशन के जरिए भक्तों की संख्या पर बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी और दर्शन के दौरान होने वाली अव्यवस्था पर रोक लगाई जा सकेगी।
कमेटी इस प्रस्ताव पर विस्तार से विचार कर रही है। जल्द ही यह तय किया जाएगा कि इसे कब और किस तरह लागू किया जाए। यदि यह प्रणाली लागू होती है, तो श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे त्योहारों और विशेष अवसरों पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। यदि यह व्यवस्था मंजूर होती है, तो बांके बिहारी मंदिर उत्तर भारत का पहला प्रमुख मंदिर होगा, जहां भक्तों की एंट्री पूरी तरह डिजिटल रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगी। इससे मंदिर प्रबंधन को भीड़ नियंत्रण में राहत मिलेगी और भक्तों को समयबद्ध व व्यवस्थित दर्शन की सुविधा मिलेगी। यह कदम मंदिर में सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा दोनों के लिहाज से एक महत्वपूर्ण बदलाव साबित हो सकता है।